AD

SSC MTS recruitment 2019 : 10 हजार पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज है आखिरी दिन

SSC MTS recruitment 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) की ओर से Staff Selection Commission पदों के लिए निकाली गई भर्ती प्रक्रिया के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी दिन है। SSC ने 23 अप्रेल को इन पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था। हालांकि, अप्लाई करने का आज आखिरी दिन, लेकिन उम्मीदवार 31 मई, 2019 तक आवेदन फीस जमा कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। स्स्ष्ट ने कुल 10 हजार पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।

SSC MTS 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें

-‘log-in’ box में ‘register now’ पर क्लिक करें

-मूलभूत जानकारियों के साथ रजिस्टर करें

-फॉर्म भरें, इमेजेस अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

आवेदन फीस
उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे

SSC MTS 2019 : एग्जाम पैटर्न
SSC MTS परीक्षा 2 अगस्त को शुरू होकर 6 सितंबर, 2019 तक चलेगी। उम्मीदवारों का चयन द्विस्तरीय लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार का दौर होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, tier-I exam 2 अगस्त से 6 सितंबर, 2019 तक होगा, जबकि tier-II exam 17 नवंबर से शुरू होगा। tier-I exam में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि tier-II वर्णनात्मक होगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के तहत किया जाएगा। परीक्षा में क्या पाठ्यक्रम आएगा, इसके लिए नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

SSC MTS 2019 : सैलेरी
उम्मीदवारें का चयन द्विस्तरीय लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार का दौर होगा। चयनित उम्मीदवारों को 1800 रुपए के अतिरिक्त ग्रेड पे के साथ प्रतिमाह वेतन के रूप में 5200 से 20 हजार 200 रुपए मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MfPRRk
SSC MTS recruitment 2019 : 10 हजार पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज है आखिरी दिन SSC MTS recruitment 2019 : 10 हजार पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज है आखिरी दिन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on मई 30, 2019 Rating: 5

Post Comments

Fans 'should be ashamed' of Foden chants - Guardiola

Manchester City manager Pep Guardiola says derogatory chants about Phil Foden's mother from Manchester United fans showed "a lack o...

Blogger द्वारा संचालित.