मां कमरे में घुसी तो छटपटा रहा था मासूम बेटा, पास पड़ा बॉटल देख कौंध गया कलेजा, फिर हमेशा के लिए छोड़ गया लाडला
अंबिकापुर. डेढ़ वर्षीय मासूम घर के भीतर खेलते-खेलते पास में ही बोतल में रखा मिट्टी तेल पी लिया। जब उसकी मां कमरे में घुसी तो बेटा छटपटा रहा था। पास ही गिरा बोतल देख वह बात समझ गई।
फिर बेटे को उसने गोद में उठाया और पति को बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। मासूम बेटे की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बांकीपुर का है। डेढ़ वर्षीय शिवम पंडो पिता जीवन पंडो ने मिट्टी तेल का सेवन कर लिया था। शुक्रवार की सुबह बच्चे का पिता काम पर गया था। वहीं मां घर के बाहर पुताई कर रही थी, जबकि बच्चा घर के भीतर खेल रहा था।
जिस कमरे में बच्चा खेल रहा था पास में ही मिट्टी तेल से भरा एक बोतल रखा हुआ था। बच्चा खेलते-खेलते बोतल को खोल कर मिट्टी तेल पी गया। कुछ देर बाद जब बच्चे की मां कमरे में गई तो बच्चा छटपटा रहा था और मिट्टी तेल से भरा बोतल जमीन पर गिरा था।
इसे देख मां समझ गई कि बच्चे ने पानी समझकर मिट्टी तेल को पी लिया है। इसके बाद बच्चे को परिजन इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां इलाज के दौरान रविवार सुबह मासूम की मौत हो गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Q5HqpP
कोई टिप्पणी नहीं: