AD

नेशनल हेल्थ मिशन में स्टाफ नर्स सहित अन्य 917 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

NHM Punjab staff nurse recruitment 2018: नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), पंजाब ने स्टाफ नर्स सहित अन्य 917 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

Staff Nurse सहित अन्य 917 पदों पर भर्ती के लिए बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ( bfuhs ), फरीदकोट ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bfuhs.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ये सभी पद अनुबंध के अाधार पर भरे जाएंगे। आवेदन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

 

नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), पंजाब में रिक्त पदाें का विवरणः

• आरबीएसके के अंतर्गत आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) : 88 पद

• एएनएम (महिला) ( ANM Female ) : 114 पद

• स्टाफ नर्स (महिला) ( Staff Nurse Female ): 545 पद

• फार्मासिस्ट ( Pharmacist ): 105 पद

• लेबोरेटरी टेक्निशियन ( laboratory technician ): 65 पद

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) में Staff Nurse, laboratory technician, Pharmacist के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

आरबीएसके के अंतर्गत आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ राज्य बोर्ड से बीएएमएस होना चाहिए और स्टेट और सेंट्रल आयुर्वेद संगठन से रजिस्टर्ड होना चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को देखें।

NHM Punjab recruitment 2018, आयु सीमा:

18-37 साल

 

NHM Punjab Jobs 2018, आवेदन प्रक्रियाः

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.bfuhs.ac.in आैर NHM’s website https://ift.tt/1cMumcj regularly. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 23 जून 2018 तक कर सकते हैं।

 

NHM recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जून 2018

 

NHM Punjab staff nurse recruitment notification 2018:

नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), पंजाब में स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट सहित अन्य 917 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ) का परिचयः

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन राज्‍य सरकारों को लचीला वित्‍त पोषण उपलब्‍ध कराकर ग्रामीण और शहरी स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र को पुर्नजीवित करने का सरकार का स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन में चार घटक शामिल हैं। जिनके नाम हैं- राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, राष्‍ट्रीय शहरी स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, तृतीयक देखभाल कार्यक्रम और स्‍वास्‍थ्‍य तथा चिकित्‍सा शिक्षा के लिए मानव संसाधन।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2J53BIv
नेशनल हेल्थ मिशन में स्टाफ नर्स सहित अन्य 917 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन नेशनल हेल्थ मिशन में स्टाफ नर्स सहित अन्य 917 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 01, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Why Verstappen's 'almost flawless' season is 'towering achievement'

Max Verstappen is recognised as one of the all-time greats of F1 and demonstrated why by maximising his results during 2024, writes Andrew B...

Blogger द्वारा संचालित.