AD

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में कर्इ पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

AAI Senior Assistant, Junior Assistant recruitment 2018, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) ने सीनियर असिस्टेंट,जूनियर असिस्टेंट व असिस्टेंट के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 28 जून 2018 से 31 जुलार्इ 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 10

सीनियर असिस्टेंट ( अकाउंट ) - 2 पद
वेतनमान: 14500-33500/ रूपए प्रतिमाह।


सीनियर असिस्टेंट ( स्टेनो ) - 1 पद
वेतनमान: 14500-33500/ रूपए प्रतिमाह।


असिस्टेंट ( आॅफिस ) - 4 पद
वेतनमान: 13400-30500/ रूपए प्रतिमाह।


जूनियर असिस्टेंट - 3 पद
वेतनमान: 12500-28500/ रूपए प्रतिमाह।

 

आयु सीमा: 18 - 40 साल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में शैक्षणिक योग्यता:
सीनियर असिस्टेंट ( अकाउंट ) -

B.Com.डिग्री के साथ 3 से 6 माह का कम्प्यूटर ट्रेनिंग कोर्स, व संबंधित क्षेत्र में 2 साल का कार्यकारी अनुभव।


सीनियर असिस्टेंट ( स्टेनो )-

स्नातक, 80/40 प्रतिमिनट की गति के साथ कम्प्यूटर में दक्ष, व दाे साल का कार्यकारी अनुभव।

असिस्टेंट ( आॅफिस ) -

स्नातक, 40 प्रतिमिनट की गति व दाे साल का कार्यकारी अनुभव।

जूनियर असिस्टेंट -

10वीं पास, मेकेनिकल आैर इलेक्ट्रीकल में आर्इटीआर्इ, संबधित क्षेत्र में दाे साल का अनुभव।



अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

Airports Authority of India (AAI) Junior Assistant के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन आॅनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में Junior Assistant, Senior Assistant के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 28 जून 2018 से 31 जुलार्इ 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

 

 

Airports Authority of India (AAI) में रिक्त पदाें पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रारंभ होने की तिथिः 24 सितम्बर 2018
आवेदन की अंतिम तिथिः 14 अक्टूबर 2018

 

AAI Junior Assistant, Senior Assistant recruitment 2018:

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में जूनियर असिस्टेंट के 84 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का परिचयः

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए ए आई) कुल 125 विमानपत्तनों का प्रबंधन करता है जिसमें 11 अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन, 8 सीमा शुल्क विमानपत्तन, 81 घरेलू विमानपत्तन तथा रक्षा वायु क्षेत्रों में 25 सिविल एंक्लेव शामिल हैं। सुरक्षित विमान प्रचालन हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सभी विमानपत्तनों एवं 25 अन्य‍ स्थानों पर जमीनी अधिष्ठापनों के साथ संपूर्ण भारतीय वायु क्षेत्र एवं समीपवर्ती महासागरीय क्षेत्रों में वायु ट्रैफिक प्रबंधन सेवाएं (ए टी एम एस) भी प्रदान करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ICkTvE
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में कर्इ पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में कर्इ पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 30, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Parents of boy whose heart stopped for 19 hours were stunned when it started beating again

from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/BEzYGCh

Blogger द्वारा संचालित.