मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान ईकाई, भानपुर कलान, जयपुर में सीधी भर्ती निकाली गई है। इस भती के तहत 8 पदों को भरा जा रहा है। विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन डीएमआरसी जोधपुर की आॅफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/2zTFqIV पर जारी किया गया है। इसमें उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जा रहा है। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है—
पद का नाम— प्रोजेक्ट असिस्टेंट
पदों की संख्या— 3
वेतनमान— 31000 रूपए प्रतिमाह
आयुसीमा— 30 वर्ष
पद का नाम— फील्ड वर्कर
पदों की संख्या— 3
वेतनमान— 18000 रूपए प्रतिमाह
आयुसीमा— 30 वर्ष
पद का नाम— मल्टी टास्किंग स्टाफ
पदों की संख्या— 2
वेतनमान— 15800 रूपए प्रतिमाह
आयुसीमा— 30 वर्ष
परीक्षा या इंटरव्यू की तिथि—
प्रोजेक्ट असिस्टेंट — 9 जुलाई 2018 सुबह 9:30 बजे
फील्ड वर्कर — 9 जुलाई 2018 दोपहर 12 बजे बजे
मल्टी टास्किंग स्टाफ— 9 जुलाई 2018 अपरान्ह 2 बजे
भर्ती का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://dmrcjodhpur.nic.in/Revised%20Advertisment%20Website%2027.06.2018.pdf
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रारूप पत्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें—
http://dmrcjodhpur.nic.in/DMRCJodhpurApplicationform.pdf
ICMR यानी इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च में कई पदों की बड़ी भर्ती
ICMR यानी इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च में कई पदों की बड़ी भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत कुल 71 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। काउंसिल की तरफ से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत तीन तरह के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिनमें असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट और अपर डिविजनल क्लर्क के पद शामिल है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2018 रखी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु की गणना 10 जुलाई 2018 के आधार पर की जा रही है। इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार http://180.179.13.165/icmrreg18live/index.html वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lDtwwF
कोई टिप्पणी नहीं: