AD

Sarkari Naukri: 12वीं पास युवाआें के लिए का सुनहरा माैका, 18,000 से ज्यादा पदाें पर आज ही करें आवेदन

TSLPRB Recruitment 2018, 12वीं पास युवाआें के लिए सरकारी नाैकरी का सुनहरा माैका, तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड ( TSLPRB ) ने कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर (SI), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) , जेल वाॅर्डन आैर अग्निशमन अधिकारी के 18,428 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 30 जून 2018 तक अावेदन कर सकते हैं।

TSLPRB में विभिन्न रिक्त पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है और आयु में रिजर्व केटेगरी के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी मिलेगी।अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड ( TSLPRB ) में रिक्त पदाें का विवरणः

पदों की कुल संख्या - 18,428

पुलिस विभाग में पुलिस कैडेट प्रशिक्षु ( SCT ) पुलिस कांस्टेबल (Civil) (पुरुष और महिला): 5909 पद

पुलिस विभाग में पुलिस कैडेट प्रशिक्षु ( SCT ) पुलिस कांस्टेबल (AR) (पुरुष और महिला): 5273 पद

पुलिस विभाग में पुलिस कैडेट प्रशिक्षु ( SCT ) पुलिस कांस्टेबल ( SAR CPL ) (पुरुष): 53 पद

पुलिस विभाग में पुलिस कैडेट प्रशिक्षु ( SCT ) पुलिस कांस्टेबल ( TSSP ) (पुरुष): 4816 पद

तेलंगाना विशेष पुलिस बल विभाग में कांस्टेबल: 485 पद

तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्नि सेवा विभाग में फायरमैन: 168 पद

जेलों और सुधार सेवा विभाग में वार्डर्स (पुरुष): 186 पद

जेलों और सुधार सेवाओं में वार्डर्स (महिला) विभाग: 35 पद

पुलिस विभाग में पुलिस ( Civil ) (पुरुष और महिला) के उप निरीक्षक कैडेट प्रशिक्षु ( SCT ): 710 पद

पुलिस विभाग में पुलिस कैपिटल प्रशिक्षु ( SCT ) रिजर्व सब इंस्पेक्टर पुलिस ( AR ) (पुरुष और महिला): 275 पद

पुलिस विभाग में पुलिस कैपिटल प्रशिक्षु ( SCT ) रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस ( SAR CPL ) (पुरुष): 5 पद

पुलिस विभाग में पुलिस कैपिटल प्रशिक्षु ( SCT ) रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस ( TSSP ) (पुरुष): 175 पद

पुलिस विभाग में टीएसएसपी 15 वीं बीएन में पुलिस कैपिटल ट्रेनी रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस ( TSSP ) (पुरुष): 16 पद

तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्नि सेवा विभाग में स्टेशन अग्नि अधिकारी: 19 पद

जेल और सुधार सेवा विभाग में उप जेलर - 15 पद
जेल और सुधार सेवा विभाग में सहायक मैट्रॉन: 2 पद


पुलिस विभाग में पुलिस कैडेट प्रशिक्षु (एससीटी) पुलिस कांस्टेबल (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार) (पुरुष और महिलाएं): 142 पद


पुलिस परिवहन संगठन में पुलिस कैडेट प्रशिक्षु (एससीटी) पुलिस कांस्टेबल (मैकेनिक्स) (पुरुष): 19 पद

पुलिस परिवहन संगठन में पुलिस कैडेट प्रशिक्षु (एससीटी) पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर्स) (पुरुष): 70 पद

पुलिस विभाग में पुलिस, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार (पुरुष और महिला) के उप निरीक्षक कैडेट प्रशिक्षु (एससीटी) उप निरीक्षक: 29 पद

पुलिस विभाग में सहायक कैडेट प्रशिक्षु (एससीटी) सहायक उप निरीक्षक, फिंगर प्रिंट ब्यूरो (पुरुष और महिला): 26 पद

 

 

तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड ( TSLPRB ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः

कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 12th पास होना अनिवार्य है।

सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है।

 

 

आवेदन शुल्कः

- TSLPRB कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रूपये जबकि SC/ST आवेदकों को 400 रूपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

- TSLPRB सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रूपये और SC/ST आवेदकों को 500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आयु सीमाः

अलग-अलग पदों के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग निर्धारित है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 / 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 /30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

चयन प्रक्रियाः

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (PST) के आधार पर किया जाएगा।

TSLPRB constable reccruitment, ऐसे करें अप्लाईः

उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट tslprb.in पर लॉग इन कर अप्लाई करें।

महत्वपूर्ण तिथिः

ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018 है जबकि आवेदन प्रक्रिया 9 जून से शुरू होगा।

 

TSLPRB recruitment notification 2018:

तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड ( TSLPRB ) में कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर (SI), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) , जेल वाॅर्डन आैर अग्निशमन अधिकारी के 18,428 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ID23Er
Sarkari Naukri: 12वीं पास युवाआें के लिए का सुनहरा माैका, 18,000 से ज्यादा पदाें पर आज ही करें आवेदन Sarkari Naukri: 12वीं पास युवाआें के लिए का सुनहरा माैका, 18,000 से ज्यादा पदाें पर आज ही करें आवेदन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 30, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Parents of boy whose heart stopped for 19 hours were stunned when it started beating again

from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/BEzYGCh

Blogger द्वारा संचालित.