AD

यहां पर निकली प्राइमरी टीचर के पदों पर बंपर भर्ती, 30 जुलाई तक करें आवेदन

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने Primary Teacher के पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। DSSB Recruitment 2018 के तहत प्राइमरी टीचर के 4366 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आॅफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन करने की आखरी तारीख 30 जुलाई रखी गई है। एप्लिकेशन अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स नीचे दी गई अर्हताओं और जानकारियों को ध्यान से पढ़ लें।

DSSB Primary Teacher Recruitment 2018

पद का नाम: प्राइमरी टीचर
रिक्त पदों की कुल संख्या: 4366
Gen.- 1610 पद
OBC- 1286 पद
SC- 714 पद
ST- 756 पद

प्राइमरी टीचर के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से Senior Secondary (10+2) या Intermediate या उसके समकक्ष होना चाहिए।
- एलीमेंटरी टीचर एजुकेशन, जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स में दो साल का डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएट और CBSE से योग्य CTET होना चाहिए।
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो। साथ ही B.Ed. भी कर रखा हो।

प्राइमरी टीचर के पद के लिए Age Limit
— इस पद के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट अधिकतम 30 साल की आयु का होना चाहिए।
— SC/ ST /OBC/PWD/ PH Candidates को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा कराने की प्रारंभिक तिथि: 27 जून, 2018
आवेदन जमा कराने की आखरी तिथि: 30 जुलाई, 2018

प्राइमरी टीचर के पद के लिए आवेदन शुल्क
— सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपए
— SC/ST candidates के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

प्राइमरी टीचर की चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन: योग्य कैंडिडेट्स दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर 30 जुलाई, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

प्राइमरी टीचर के पद के लिए वेतनमान: प्राइमरी टीचर की पोस्ट पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 9300— 34,800 रुपए सैलेरी दी जाएगी।

संस्थाान का नाम: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)

आॅफिशियल वेबसाइट: https://ift.tt/KTwKad

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tye4Xk
यहां पर निकली प्राइमरी टीचर के पदों पर बंपर भर्ती, 30 जुलाई तक करें आवेदन यहां पर निकली प्राइमरी टीचर के पदों पर बंपर भर्ती, 30 जुलाई तक करें आवेदन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 29, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

General Motors agrees deal to enter F1 in 2026

US car giant General Motors reaches an agreement in principle to enter Formula 1 in 2026 with its Cadillac brand. from BBC News https://if...

Blogger द्वारा संचालित.