AD

HAL में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित

HAL Engineering Graduate Apprentice Trainee recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के अंतर्गत अपरेंटिस 2018 -19 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 05 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

 

 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस ट्रेनिंग ( Engineering Graduate Apprentice Trainee )

 

 

HAL Engineering Graduate Apprentice Trainee के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / सिविल इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान / पुस्तकालय विज्ञान विषय में डिग्री होनी चाहिए।


आयु सीमा: 26 साल

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 05 जुलाई 2018 तक इस मेल आर्इडी पर भेज सकते हैं:— tti.korwa@hal-india.com।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 05 जुलाई 2018

 

HAL Engineering Graduate Apprentice Trainee recruitment 2018ः

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के अंतर्गत अपरेंटिस 2018 -19 के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) का परिचयः

हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलूर में शुरु हुआ। एच ए एल की आपूर्तियाँ / सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं। भारतीय विमान - वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गयी है। कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है।

आज भारत भर में एच ए एल की 16 उत्पादन इकाइयाँ एवं 9 अनुसंधान व विकास केन्द्र हैं। इसके उत्पाद-क्रम में देशीय अनुसंधान व विकास के अधीन 12 प्रकार के विमान एवं लाइसेंस के अधीन 13 प्रकार के विमान हैं। एच ए एल द्वारा अब तक 3300 से भी अधिक विमानों, 3400 से अधिक विमान-इंजनों का उत्पादन तथा 7700 से अधिक विमानों एवं 26,000 से अधिक इंजनों का ओवरहाल किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tCCDlA
HAL में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित HAL में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 30, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

'Watkins has the edge - but Calvert-Lewin could yet make World Cup'

Dominic Calvert-Lewin is the top English scorer in the Premier League this season - can he force his way back into the national squad five y...

Blogger द्वारा संचालित.