भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेज बोर्ड, मुंबई की ओर से विज्ञापन संख्या 6—2017—18 के तहत भारतीय रिजर्व बैंक के लिए सैंकड़ों पदों की बड़ी भर्ती निकाली गई है। RBI Recruitment 2018 के तहत यह भर्ती 166 पदों के लिए निकाली गई है जिसमें अधिकारी ग्रेड बी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिसके लिए रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की आॅफिशियल वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर भी अधिसूचना जारी गई है। इस भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन 3 जुलाई 2018 से शुरू किए जा रहे हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018 रखी गई है। RBI Officer Grade B Recruitment भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं—
पद का नाम—
अधिकारी ग्रेड बी (डीआर) सामान्य
रिक्त पद— 127
अधिकारी ग्रेड बी (डीआर) (आनिअवि) आर्थिक व नीति अनुसंधान विभाग
रिक्त पद— 22
अधिकारी ग्रेड बी (डीआर) (सांसूप्रवि) सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग
रिक्त पद— 17
इस भर्ती से संबंधित अन्य ब्यौरों जैसे अहर्ता मानदंड, रिक्तियों का आरक्षण, चयन योजना, आॅनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना, अन्य अनुदेशों तथा आनीअवि—सांसूप्रवि के लिए परीक्षा की तिथियों के लिए दिनांक 3 जुलाई 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक की आॅफिशियल वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर तथा 14 जुलाई 2018 बाद के अंक में एंप्लॉयमेंट न्यूज—रोजगार समाचार में प्रकाशित होने वाला विस्तृत विज्ञापन देखें। इन पदों के लिए उम्मीदवार केवल आॅनलाइन माध्यम से बैंक की वेबसाइट के जरिए ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुरू होने की तिथि— 3 जुलाई 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि— 23 जुलाई 2018
ग्रेड बी (डीआर)—सामान्य चरण 1 परीक्षा — 16 अगस्त 2018
ग्रेड बी (डीआर)—सामान्य चरण 2 परीक्षा — 7 सितंबर 2018
इस भर्ती से संबंधित कोई नया शुद्धिपत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उसें बैंक की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
जल्द होगी फार्मासिस्ट भर्ती 2018 परीक्षा, अधिसूचना जारी
राजस्थान फार्मासिस्ट भर्ती 2018 के लिए जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। Rajasthan Pharmacist Recruitment 2018 की परीक्षा के लिए कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई। RPSC Pharmacist Recruitment 2018 Exam में अंक के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tEIJ4Y
कोई टिप्पणी नहीं: