AD

हरियाणा पुलिस में निकली कांस्टेबल और एसआई के पद पर बड़ी भर्ती, करें आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने राज्य पुलिस के लिए 7110 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कांस्टेबल और एसआई पद पर की भर्ती की जाएगी।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

पदों का विवरण

5000 Posts Of Male Constable
1147 Posts Of Female Constable
500 Posts of India Reserve Battalions of Haryana State Male Constable
400 Posts Of Sub-Inspector (Male)
63 Posts Of Sub-Inspector (Female)
Total Post- 7110

शैक्षणिक योग्यता: कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है जबकि एसआई पद के लिए अभ्यर्थी कम से कम ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

वेतनतान: कांस्टेबल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 21700-69100 रुपए और एसआई पदों की पे-स्केल 35400-112400 रुपए है।

आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 01.04.2018 के कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी को 100 रुपए और आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क के रूपए में देने होंगे। वहीं दूसरी ओर सामान्य वर्ग की महिला कैंडिडेट को 50 रुपए और आरक्षित वर्ग की महिला कैंडिडेट को 13 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में चुकाने होंगे।

आवेदन करने की अंतिम तारीख: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28.05.2018 रखी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 4 जून कर दिया है। यानि अब अभ्यर्थी 04.06.2018 तक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं।

शारीरिक मानदंड
- सामान्य वर्ग के पुरुष कैंडिडेट की Height 170cm होनी चाहिए। वहीं इसकी Chest बिना फुलाव के 83cm होनी चाहिए। साथ ही उसका मिनिमम फुलाव 4cm को होना चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए Height 168cm और Chest बिना फुलाव के 81cm होनी चाहिए। साथ ही उसका मिनिमम फुलाव 4cm को होना चाहिए।
- सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए Height 158cm होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग की महिलाओं की Height 156cm होनी चाहिए।


कैसे करें आवेदन: इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन रिटर्न एग्जाम, सीबीटी और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2snxVaX
हरियाणा पुलिस में निकली कांस्टेबल और एसआई के पद पर बड़ी भर्ती, करें आवेदन हरियाणा पुलिस में निकली कांस्टेबल और एसआई के पद पर बड़ी भर्ती, करें आवेदन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 01, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

'Fragile' Man Utd set for fewest games in season since 1914-15

Manchester United will prepare for next Saturday's game with Manchester City with no manager in place to lift their 'fragile' co...

Blogger द्वारा संचालित.