AD

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में फैकल्टी के 102 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

BHU Teaching Staff recruitment for 102 posts, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( BHU ) ने फैकल्टी के रिक्त 102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 29 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( BHU ) ने Professor, Assistant Professor, Associate Professor के पदाें पर वैकेंसी निकाली हैं।शैक्षणिक याेग्यता आैर अनुभव पदानुसार दिए गए हैं, आवेदकाें से अपेक्षा की जाती है कि वे सम्पूर्ण याेग्यता जांच कर आवेदन करें।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( BHU ) में रिक्त पदाें का विवरणः

प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर - 102 पद

 

Banaras hindu university faculty recruitment, वेतनमानः

प्रोफेसर - PB-4 (Rs.37400-67000) +AGP Rs. 10000/-

एसोसिएट प्रोफेसर - PB-4 (Rs.37400-67000) + AGP Rs. 9000/-

असिस्टेंट प्रोफेसर - PB-3, (Rs. 15600 - 39100) +AGP Rs. 6000/-

 

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( BHU ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

फैकल्टी के अलग-अलग पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को देखें।

 

आवेदन प्रक्रियाः

पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 02 जुलाई 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं- रजिस्ट्रार (रिक्रूटमेंट और अस्सेस्मेंट सेल), होलकर हाउस, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी -221005।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( BHU ) में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 29 जून 2018

 

BHU Teaching Staff recruitment for 102 posts, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( BHU ) में फैकल्टी के रिक्त 102 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( BHU ) का परिचयः

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय या बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (आम तौर पर बी.एच.यू.) वाराणसी में स्थित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना (बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एक्ट, एक्ट क्रमांक 16, सन् 1915) महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा सन् 1916 में वसंत पंचमी के पुनीत दिवस पर की गई थी। इस विश्वविद्यालय के मूल में डॉ॰ एनी बेसेन्ट द्वारा स्थापित और संचालित सेन्ट्रल हिन्दू कॉलेज की प्रमुख भूमिका थी। विश्वविद्यालय को "राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान" का दर्ज़ा प्राप्त है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2H7qJUY
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में फैकल्टी के 102 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में फैकल्टी के 102 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 01, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

What does Trump's foreign policy mean for World Cup?

As a group of cross-party MPs calls on Fifa to consider expelling the USA from the World Cup, BBC Sport analyses what Donald Trump’s foreign...

Blogger द्वारा संचालित.