AD

पुलिस को देखते ही भागने लगा युवक, पकड़कर जेब की तलाशी ली तो निकला 3.20 लाख का सामान

अंबिकापुर. कोतवाली पुलिस ने 3 लाख 20 हजार के ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक 16.61 ग्राम ब्राउन शुगर प्लास्टिक की पुडिय़ा में लेकर शहर के मिलनपारा उदासीन आश्रम के पास बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था। युवक ने 10 दिन पूर्व झारखंड के गढ़वा से ब्राउनशुगर लाया था। पुलिस ने युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।


कोतवाली पुलिस को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली की शहर के मिलनपारा उदासिन आश्रम के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी तत्काल एसपी सदानंद कुमार व सीएसपी आरएन यादव को दी। कोतवाली टीआई के मार्गदर्शन में पुलिस ने मौके पर पहुंची।

पुलिस को देखकर युवक वहां से भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर व युवक को दौड़ाकर पकड़ा। पुलिस ने जब उसकी जब की तलाशी ली जो उसके जेब में पलास्टिक की पुडिय़ा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर पाया गया। पुलिस ने ब्राउन शुगर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह अपना नाम मिलनपारा मंदिर के नमनाकला निवासी 32 वर्षीय पवन कुमार तिग्गा उर्फ मन्नु पिता पृथ्वीसेन तिग्गा बताया। जब्त ब्राउनशुगर का वजन 16.61 ग्राम है, जिसकी कीमत 3 लाख 20 हजार बताई जा रही है।

पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में कोतवाली टीआई विनय ङ्क्षसह बघेल, उप निरीक्षक सुरेशचंद्र मिंज, आरक्षक संजीव चौबे व दीपक पांडेय शामिल थे।


गढ़वा से लाया था ब्राउन शुगर
पुलिस ने बताया कि आरोपी को ब्राउन शुगर पीने का लत है। वह झारखंड से गढ़वा से लकर यहां बेचता है और पीता है। उसने दस दिन पूर्व गढ़वा से ब्राउनशुगर लाकर अपने घर में रखा था। गुरुवार को ब्राउन शुगर बेचने के फिराक में घूम रहा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KLD2tF
पुलिस को देखते ही भागने लगा युवक, पकड़कर जेब की तलाशी ली तो निकला 3.20 लाख का सामान पुलिस को देखते ही भागने लगा युवक, पकड़कर जेब की तलाशी ली तो निकला 3.20 लाख का सामान Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on दिसंबर 01, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

England punish sloppy South Africa to seal T20 series

England equal their third-highest score in women's T20 internationals to cruise to victory against South Africa and seal the three-match...

Blogger द्वारा संचालित.