AD

बड़े काम की हैं ये टिप्स

यंग एंटरप्रेन्योर स्टार्टअप के शुरुआती दिनों में जिस चीज की सबसे ज्यादा कमी महसूस करता है वह है एक्सपीरियंस। स्टार्टअप चाहे बड़ा हो या छोटा लेकिन अनुभव की कमी के कारण उसे प्रतिदिन नई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चाहे फिर वह लीडर स्किल्स की कमी हो या मार्केटिंग को लेकर प्रॉब्लम। आप बिजनेस एजुकेशन से एक पैटर्न को तो सीखने में कामयाब हो जाएंगे लेकिन सक्सेसफुल बिजनेसमैन आप रुटीन में आने वाली नई-नई चुनौतियों का सामना कर और उन्हें सफलतापूर्वक पूरा करके ही बन सकते हैं।

अच्छा लीडर कैसे बनें
जरुरी नहीं है कि बिजनेस एजुकेशन की सबसे बड़ी डिग्री लेकर ही अच्छे लीडर साबित होंगे। हॉवर्ड बिजनेस रिव्यू की स्टडी के अनुसार दुनिया के टॉप 100 बेस्ट परफॉर्मिंग सीईओ में से 24 प्रतिशत ही ऐसे हैं, जिनके पास एमबीए की डिग्री है। अच्छा लीडर बनने के लिए जरूरी है कि अपनी स्किल्स के बारे में जागरुक होना। किस फील्ड में आप कमजोर हैं और कहां खुद को साबित कर सकते हैं। अपनी पावर का पता किसी बिजनेस स्कूल में नहीं लगाया जा सकता।

अपनी गलतियों से जरूर सीखें
बिजनेस में कोई गलती माफ नहीं होती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी गलतियों को इग्नोर न करें और उनसे सीखने का प्रयास करें। अमरीका के कई बिजनेस स्कूलों की रिसर्च में सामने आया है कि दुनिया के जो टॉप 50 बिजनेसमैन हैं उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में औसतन 5 सबसे बड़ी गलतियां की हंै। उन्होंने उन गलतियों से सबक लिया है और अपने बिजनेस को सक्सेसफुल बनाया। कोशिश करें कि अपनी गलतियों से उबरने के बाद उन्हें कभी नहीं भूलें और उन्हें एक इंस्परेशन के तौर पर काम में लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CFlEnK
बड़े काम की हैं ये टिप्स बड़े काम की हैं ये टिप्स Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on दिसंबर 30, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Trucker acquitted in deadly crash asks for license back, but state says he contributed to accident

from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/b6OUyH5

Blogger द्वारा संचालित.