अंबिकापुर. एक महिला अपने घर से कहीं जा रही थी, इसी दौरान 2 भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग लाठी डंडे लेकर वहां पहुंचे। इसे देख दोनों भालू वहां से भाग गए।
परिजन ने महिला को इलाज के लिए बिश्रामपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
सरगुजा, सूरजपुर व कोरिया जिले में हाथी व भालुओं का आतंक हैं। आए दिन इनके द्वारा जहां लोगों की जान ली जाती है वहीं उन्हें गंभीर रूप से घायल भी किया जाता है। मंगलवार को भी 2 भालुओं ने एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कंदरई निवासी 45 वर्षीय रजमेत पति हुलास राम के घर के आसपास सरई का झाड़ है। मंगलवार की दोपहर रजमेत गांव में ही कहीं जा रही थी। उसी दौरान सरई झाड़ी से दो भालू निकले और महिला पर हमला कर दिया। भालुओं ने महिला का सिर व हाथ अपने पैने नाखूनों से नोच दिया।
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंचे। इसे देख दोनों भालू वहां से भाग गए। परिजन ने महिला को इलाज के लिए बिश्रामपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
यहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीर देखते हुए महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2AlKpUE
कोई टिप्पणी नहीं: