AD

Breaking : 4 दिन बाद ससुराल से लौटे सहायक नेत्र अधिकारी के उड़ गए होश जब देखा घर के भीतर का नजारा

अंबिकापुर. राजपुर ब्लॉक में पदस्थ सहायक नेत्र अधिकारी 5 दिन पूर्व अपने ससुराल रायगढ़ गया था। वहां से गुरुवार की देर शाम पत्नी व बच्चों के साथ घर लौटा तो भीतर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। भीतर के चारों कमरे तथा पेटी व सुटकेस के ताले टूटे हुए थे। आलमारियां भी खुली हुई थीं तथा उसमें रखे करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व 15 हजार रुपए नकद गायब थे।

माजरा समझते उसे देर नहीं लगी। उसने घटना की सूचना गांधीनगर थाने में दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर लौट गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में गांधीनगर थाना क्षेत्र में 4 बड़ी चोरियां हुई हैं। इसमें से एक के कुछ आरोपी ही पकड़े गए हैं।

 

Jeweleries box

नगर के वार्ड क्रमांक-5 गोधनपुर पानी टंकी रोड निवासी पंकज कुमार ठाकुर राजपुर ब्लॉक के रेवतपुर स्वास्थ्य केंद्र में सहायक नेत्र अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं। 9 जून की सुबह करीब 11 बजे वे घर में ताला लगाकर अपने ससुराल रायगढ़ चले गए थे। 4 दिन बाद पत्नी व बच्चों के साथ 14 जून की शाम 7.30 बजे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे की कुंडी हटी हुई थी तथा ताला लटका था। इसके बाद वे पीछे के दरवाजे के पास गए तो वह भी खुला हुआ था।

उन्होंने जब भीतर प्रवेश किया तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चारों रूम के ताले टूटे हुए थे तथा आलमारियंा भी खुली हुई थीं। 2 पेटी, एक सुटकेस के ताले भी टूटे थे। उन्होंने पत्नी संगीता शर्मा के साथ आलमारी में देखा तो उसमें रखे करीब 12 लाख के सोने-चांदी के जेवर व 15 हजार रुपए नकद गायब थे। घर का नजारा देखते ही उनकी समझ में आ गया था कि चोरों ने पूरा घर खंगाल लिया है। इसके बाद उन्होंने आवाज देकर पड़ोसियों को बुलाया।

 

open almirah

13 जून की रात चोरी की संभावना
पड़ोसी ने बताया कि 13 जून को घर का ताला लगा हुआ था। रात में बारिश के दौरान काफी देर तक बिजली गुल थी, संभवत: उसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। फिर उन्होंने तत्काल चोरी की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस रात 10 बजे मौके पर पहुंची और जांच कर लौट गई।

शुक्रवार की दोपहर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे थे। इस संबंध में गांधीनगर टीआई का कहना है कि किसी स्थानीय चोर ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 4 लाख 60 हजार की ही चोरी होने की बात अपनी रिपोर्ट में लिखी है।


इन गहनों की हुई चोरी
सहायक नेत्र सहायक अधिकारी के अनुसार एक जोड़ी सोने का कंगन, सोने के हार 2 नग, सोने की 6 अंगूठी, डायमंड अंगूठी 1 नग, लटकन 7 नग, टप्स 1 जोड़ी, सोने की चेन 2 नग, मंगलसूत्र व लॉकेट 1-1 नग, सोने के नग 20 नग, मांगटिका 1 नग, नाक का सोने का नथ 1 नग, चांदी की पायल 11 नग, मोटा पायल 4 नग, चांदी की कटोरी 3 नग, सिक्का 6 नग, चांदी की सुपाड़ी व पान पत्ता 3 नग की चोरी हुई है। इसके अलावा कांस्य, पीतल व स्टील के बर्तन भी चोर अपने साथ ले गए हैं।


पुलिस के लिए चुनौती पेश कर रहे चोर
पिछले एक माह में गांधीनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने 4 बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने एक ही चोरी के कुछ आरोपियों को पकड़कर अब तक खुलासा किया है। बाकी की चोरियों में पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाकर चोर लगातार पुलिस के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। चोरी की लगातार वारदातों से पुलिस की रात्रि गश्त के दावों की भी धज्जियां उड़ रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tid6NG
Breaking : 4 दिन बाद ससुराल से लौटे सहायक नेत्र अधिकारी के उड़ गए होश जब देखा घर के भीतर का नजारा Breaking : 4 दिन बाद ससुराल से लौटे सहायक नेत्र अधिकारी के उड़ गए होश जब देखा घर के भीतर का नजारा Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 18, 2018 Rating: 5

Post Comments

Teachers will rally against Labour over pay, says union leader

The National Education Union's general secretary says Labour MPs could pay a 'high political price'. from BBC News https://ift...

Blogger द्वारा संचालित.