AD

SSC CGL Recruitment 2018 में अप्लाई की आखिरी तारीख आज, जल्द करें

SSC CGL Recruitment 2018 में अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है। एसएसी की ओर से जारी SSC CGL भर्ती 2018 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून 2018 रखी गई है। SSC CGL Exam 2018 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विभाग की आॅफिशिल वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर मौजूद है। अभी तक जिन अभ्यार्थियों ने इस भर्ती एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं किया है उनके लिए आज आखिरी मौका है। गौरतलब है कि एसएससी सीजीएल एग्जाम 2018 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 5 मई से शुरू की गई थी। जो लोग इस साल यह परीक्षा देना चाहते हैं वो आज जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।

 


SSC CGL Recruitment 2018 Fees
SSC CGL Exam 2018 के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स हेतु फीस 100 रुपये है। जब, एससी/एसटी कैंडिडेट्स और महिलाओं के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है। इस भर्ती के लिए आप वेबसाइट पर मौजूद गाइडलाइन देखकर एप्लाई करने समेत फीस अदा कर सकते हैं।

 

सारस्वत बैंक में निकली बड़ी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

 


ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर रजिस्टर करें।
- इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद सभी डिटेल्स भरें और फोटो और हस्ताक्षर तथा फोटो अपलोड करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फीस भरें।

 

इन 7 विभागों में निकली हजारों सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन

 


चार चरण में होगी परीक्षा
आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल का एग्जाम 4 चरणों में होता है। पहले चरण की परीक्षा 25 जुलाई से 20 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। इसके बाद एसएससी काउंसिल अगले चरणों के बारे में सूचना जारी करेगी। इस भर्ती के लिए पहले 2 चरणों की परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित हो रही है। तीसरे चरण की परीक्षा पेन-पेपर फॉर्मैट तथा चौथे चरण की परीक्षा कंप्यूटर प्रफिशंसी स्किल टेस्ट के तौर पर होगी।

 

 

रेलवे में फिर निकली बड़ी भर्ती! 30 जून से पहले करें आवेदन

 

 

यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/notice/notice_pdf/CGLE_Notice_2018_05.05.2018.pdf



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JpIS5I
SSC CGL Recruitment 2018 में अप्लाई की आखिरी तारीख आज, जल्द करें SSC CGL Recruitment 2018 में अप्लाई की आखिरी तारीख आज, जल्द करें Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 05, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

England staring at Ashes defeat after Australia dominate on day two

England's batters have another day to forget as Australia dominate with the ball on day two of the third Ashes Test, with the tourists c...

Blogger द्वारा संचालित.