AD

RSMSSB Recruitment 2018: कृषि विभाग में निकली बड़ी भर्ती, जानें कौन लोग कर सकते है आवेदन

कृषि विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे है अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। जी हां, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक (एग्रीकल्चर सुपरवाइजर) के पद पर बड़ी भर्ती निकाली है। RSMSSB, Agriculture Supervisor Bharti के तहत कुल 1832 कृषि पर्यवेक्षक की भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने की आखरी तारीख 3 जुलाई 2018 है।

RSMSSB, Agriculture Supervisor Bharti से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

पद का नाम: कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor)

रिक्त पदों की संख्या: 1832

Agriculture Supervisor के लिए शैक्षणिक योग्यता
— उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (कृषि) या बीएससी (कृषि उद्यान) होना चाहिए। अथवा कृषि विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य।
— इसके अलावा कैंडिडेट को देवनागरी लिपि में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
— न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तहत उपरोक्त योग्यता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुके या होने जा रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

Agriculture Supervisor का वेतनमानः पे मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुसार।

Agriculture Supervisor के लिए आयु सीमा: इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी। इसके अलावा सभी तरह के आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासी को ही मिलेगा।


Agriculture Supervisor के लिए आवेदन शुल्क
— सामान्य वर्ग के उम्मीदवार, क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य राज्य के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है।

— राजस्थान गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए।

— इसके अलावा राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं जनजाति और नियमानुसार पात्रता धारक सभी दिव्यांग के लिए अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है।

चयन प्रोसेस: योग्य उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन/ऑफलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा
सितंबर/ अक्तूबर 2018 में तय केन्द्रों पर कराई जा सकती है। एग्जाम आॅब्जेक्टिव टाइप होगी और उसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह कुल 400 नंबर का पेपर होगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा।


कैसे करें आवेदन: आॅनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास sso से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है। यदि उम्मीदवार एसएसओ में रजिस्टर्ड नहीं है तो उसकी वेबसाइट https://ift.tt/2iW8PbY पर जाकर दिए गए निर्देश के मुताबिक रजिस्टर्ड कराएं।
आईडी-पासवर्ड मिल जाने के बाद बोर्ड की वेबसाइट https://ift.tt/1xSC1am पर जाकर आवेदन कर सकते है।

वेबसाइटः https://ift.tt/2iW8PbY और https://ift.tt/1xSC1am



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JjOeMi
RSMSSB Recruitment 2018: कृषि विभाग में निकली बड़ी भर्ती, जानें कौन लोग कर सकते है आवेदन RSMSSB Recruitment 2018: कृषि विभाग में निकली बड़ी भर्ती, जानें कौन लोग कर सकते है आवेदन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 05, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Russia escalates attacks on key Ukrainian region of Odesa

President Volodymyr Zelensky warned the attacks were an attempt by Moscow to block Ukraine's access to maritime logistics. from BBC Ne...

Blogger द्वारा संचालित.