AD

NIT Rourkela ने निकाली अकाउंटेंट, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार व अन्य पदों पर भर्ती

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो एनआईटी राउरकेला आप को मौका दे रहा है।नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी राउरकेला ने विभिन्न श्रेणी में 25 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। NIT Rourkela ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार, मेडिकल ऑफिसर, जूनियर असिस्टेंट व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जून है। ज्यादा जानकारी के लिए एनआईटी की आधिकारिक वेब साइट http://www.nitrkl.ac.in/ देखें।

कुल पदों की संख्या - 25

पद नाम व संख्या -

जूनियर असिस्टेंट - 17

असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 03

मेडिकल ऑफिसर - 02

साइंटिफिक/ टेक्निकल ऑफिसर - 01

अकाउंटेंट – 02

**********-----------*********

साइंटिफिक/ टेक्निकल ऑफिसर

योग्यता - सबंधित विषय में बीई/बीटेक/एमएससी या एमसीए प्रथम श्रेणी में पास होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले या पीएचडी की डिग्री को वरीयता मिलेगी।

वेतनमान - 56,100 रुपये मासिक मिलेगा

उम्र सीमा - 35 वर्ष से अधिक न हो।

अकाउंटेंट

योग्यता - प्रथम श्रेणी के साथ कॉमर्स में स्नातक होना चाहिए अथवा एमकॉम या या फाइनेंस में एमबीए होना चाहिए। कंप्यूटर का ज्ञान और कंप्यूटर अकाउंटिंग की जानकारी होनी चाहिए।

वेतनमान- 35, 400 रुपये मासिक मिलेगा।

उम्र सीमा - 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

जूनियर असिस्टेंट

योग्यता - 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और स्टेनोग्राफी की योग्यता होनी चाहिए।

वेतनमान- 21,700 रुपये मासिक मिलेगा।

उम्र सीमा - 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 03

योग्यता - किसी भी विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी होना चाहिए। मैनेजमेंट, लॉ या इंजीनियरिंग में योग्यता रखने वाले और कंप्यूटर की नॉलेज रखने वालों को वरीयता दी जाएगी।

वेतनमान- 56,100 रुपये मासिक मिलेगा।

उम्र सीमा - 35 साल से अधिक न हो।

मेडिकल ऑफिसर

योग्यता - एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इंडियन मेडिकल काउंसिल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। जनरल मेडिसीन में एमडी/पोस्ट ग्रेजुएशन की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी।

वेतनमान - 56,100 रुपये

उम्र सीमा - 35 वर्ष।

चयन प्रक्रिया -

इन सभी पदों पर टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क -

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क देना होगा। एसी,एसटी,दिव्यांग और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

एेसे करें आवेदन -

एनआईटी राउरकेला की आधिकारिक वेब साइट http://www.nitrkl.ac.in/ पर जाकर आवेदन से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2svzTWE
NIT Rourkela ने निकाली अकाउंटेंट, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार व अन्य पदों पर भर्ती NIT Rourkela ने निकाली अकाउंटेंट, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार व अन्य पदों पर भर्ती Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 05, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

England staring at Ashes defeat after Australia dominate on day two

England's batters have another day to forget as Australia dominate with the ball on day two of the third Ashes Test, with the tourists c...

Blogger द्वारा संचालित.