AD

IKGPTU Recruitment 2018 : रजिस्ट्रार, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत नॉन-टीचिंग पदों की निकली भर्ती

IKGPTU Recruitment 2018 यानी Punjab Technical University Recruitment 2018 के तहत नॉन—टीचिंग के कई पदों की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के तहत रजिस्ट्रार, असिस्टेंट डायरेक्टर एवं इंफोर्मेशन रिसोर्स आॅफिसर के पदों को भरा जा रहा है। हालांकि ये भर्तियां रेगूलर अथवा डेपुटेशन आधार पर की जा रही हैं। इस भर्ती के तहत कुल 3 पदों को भरा जा रहा है।


IKGPTU Recruitment 2018 नॉन टीचिंग पदों की भर्ती से संबंधित जानकारी इस प्रकार है—

रजिस्ट्रार— 1 पद

सैलरी— 37400 से 67000 रुपए, ग्रेड पे— 10000 रुपए

शैक्षणिक योग्यता— इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की आॅफिशियल वेबसाइट https://www.ptu.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

भर्ती का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देखें—
https://ift.tt/2Lra29C


पद का नाम एवं संख्या—
इंफोर्मेशन रिसोर्स आॅफिसर (लाइब्रेरियन)— 1 पद

सैलरी— 37400 से 67000 रुपए, ग्रेड पे— 10000 रुपए

शैक्षणिक योग्यता— इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की आॅफिशियल वेबसाइट https://www.ptu.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

 

IKGPTU Recruitment 2018 के तहत निकली टीचिंग पदों की बड़ी भर्ती

 


पद का नाम एवं संख्या—
असिस्टेंट डायरेक्टर (स्पोर्ट्स)— 1 पद

सैलरी— 15600 से 39100, ग्रेड पे— 6000 रुपए


शैक्षणिक योग्यता— इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की आॅफिशियल वेबसाइट https://www.ptu.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

 

 

RSMSSB फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर भर्ती : ये है अप्लाई करने की आखिरी डेट

 


भर्ती का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देखें—
https://www.ptu.ac.in/userfiles/file/Jobs@ptu/Advt__06_02,03,04%20(6-6-18)/Advertisement-%20Registrar.pdf

 

 

ऐसे करें अप्लाई—
इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को https://www.ptu.ac.in/ वेबसाइट के जरिए आॅनलाइन आवेदन करना है।


आवेदन करने की आखिरी तारीख—
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरूआत 27 जून 2018 है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2018 रखी गई है।

 

 

आवेदन फीस—
इस भर्ती के लिए जनरल एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस 1200 रुपए रखी गई है तथा एससी, एसटी एवं अन्य रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए निर्धारित की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JANkPb
IKGPTU Recruitment 2018 : रजिस्ट्रार, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत नॉन-टीचिंग पदों की निकली भर्ती IKGPTU Recruitment 2018 : रजिस्ट्रार, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत नॉन-टीचिंग पदों की निकली भर्ती Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 06, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Players can only leave if replacements come in - Amorim

Manchester United head coach Ruben Amorim is not willing to let any players leave in the January transfer window unless replacements come in...

Blogger द्वारा संचालित.