HP TET 2018 यानी एचपी टीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी होने वाली है। हिमाचल प्रदेश टीईटी 2018 की आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाना है। एचपी स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (कांगड़ा) द्वारा इस शिक्षक योग्यता परीक्षा 2018 का आयोजन किया जा रहा है। एचपी टीईटी 2018 परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। हिमाचल प्रदेश टीईटी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
HP TET 2018 (एचपी टीईटी 2018) प्रवेश पत्र
HP TET 2018 की एग्जाम डेट, प्रवेश पत्र तथा परिणाम भी ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा से संबंधित संभावित तिथियां इस प्रकार है—
आधिकारिक सूचना— जुलाई 2018 के आखिरी सप्ताह तक
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत— अगस्त 2018 के पहले सप्ताह तक
आवेदन करने की अंतिम तिथि— अगस्त 2018 के आखिरी सप्ताह तक
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की दिनांक— परीक्षा से 5 दिन पहले
एचपी टीईटी 2018 रिजल्ट— सितंबर 2018 के पहले अथवा दूसरे सप्ताह में
एचपी टीईटी 2018 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां
परीक्षा का नाम— हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018
आचरण निकाय का नाम— एच.पी. बोर्ड शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला (कंगड़ा)
परीक्षा का तरीका— आॅफलाइन मोड (ओएमआर शीट)
सरकारी वेबसाइट— www.hpbose.org
चयन प्रक्रिया— लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर
पद का नाम— विभिन्न विषयों के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य में शिक्षक
शैक्षणिक योग्यता—
इस परीक्षा में अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास कम से कम 50% कुल और शिक्षा में 1 वर्ष स्नातक (बीएड) के साथ स्नातक स्तर की पढ़ाई।
— समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) नियमों के अनुसार शिक्षा में कम से कम 45% अंक और 50% अंकों और शिक्षा में स्नातक (बीएड) के साथ स्नातक।
— कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके बराबर) शिक्षा।
एचपी टीईटी 2018 आवेदन पत्र
— इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
— आवेदन पत्र में विषय, श्रेणी, उप-श्रेणी, संपर्क विवरण (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी) आदि सही तरह से भरें।
— आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों (एससी / एसटी / ओबीसी / पीएच) के पास साक्षात्कार के समय उनके दावे का समर्थन करने के लिए प्रमाण पत्र संलग्न अवश्य करें।
एचपी टीईटी 2018 आवेदन शुल्क
एचपी टीईटी 2018 आवेदन शुल्क गेटवे डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है।
जनरल और ओबीसी— 800/- रूपए
एससी,एसटी और अन्य 500/- रूपए
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xTbIH8
कोई टिप्पणी नहीं: