AD

दोस्तों के साथ नहाने गया मासूम हांफता हुआ पहुंचा घर, पिता को बताई ये बात फिर टूट गईं सांसें

अंबिकापुर. 6 साल का मासूम बालक अपने दोस्तों के साथ सोमवार को गांव से लगे नाले में नहाने गया था। यहां उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। दर्द से कराह रहा बालक दौड़ता-भागता घर आया और माता-पिता से बात बताई। यह सुनते ही उनके होश उड़ गए।

वे बेटे को लेकर अंबिकापुर के निजी अस्पताल में पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बेटे की मौत से माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में भी मातम पसर गया।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थानांतर्गत ग्राम बदौली निवासी राकेश टोप्पो का 6 वर्षीय पुत्र किशन टोप्पो सोमवार की सुबह करीब 8 गांव के अपने दोस्तों के साथ नाले में नहाने गया था। नाला गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। किशन अपने दोस्तों के साथ नहा ही रहा था कि इसी बीच उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया।

 

यह भी पढ़ें : शादीशुदा प्रेमिका को धोखे से बुलाकर की हत्या, फिर बाप-बेटे ने लाश के साथ की गिरी हुई हरकत

 

किशन को किसी चीज के काटने का एहसास हुआ। फिर उसने तुरंत देखा तो सांप वहां से जा रहा था। उसने अन्य दोस्तों को ये बात बताई और सीधा भागता हुआ घर पहुंचा। बेटे को हांफता देख पिता ने पूछा तो उसने कहा कि उसे सांप ने डस लिया है। यह सुनकर वहां खड़े माता-पिता के होश उड़ गए। वे बेटे को गोद में लेकर रोने लगे।

इसके बाद वे उसे लेकर तत्काल अंबिकापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया।


मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल
मासूम बेटे की मौत से मां-बाप को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वे बेटे का शव गोद में लेकर अस्पताल में काफी देर तक बिलखते रहे। वहीं जब बालक का शव गांव में पहुंचा तो अन्य परिजनों सहित गांव में भी मातम पसर गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HqgsmP
दोस्तों के साथ नहाने गया मासूम हांफता हुआ पहुंचा घर, पिता को बताई ये बात फिर टूट गईं सांसें दोस्तों के साथ नहाने गया मासूम हांफता हुआ पहुंचा घर, पिता को बताई ये बात फिर टूट गईं सांसें Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 06, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Draper to miss Australian Open with arm injury

British number one Jack Draper will not play in next month's Australian Open because of an ongoing arm injury. from BBC News https://i...

Blogger द्वारा संचालित.