AD

DRDO Recruitment : सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 494 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

DRDO Recruitment 2018 , रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 494 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ( DRDO ) में रिक्त पदाें का विवरणः
Senior Technical Assistant, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 494 पद
वेतनमान : 50,000 रूपए।

आयु सीमाः 18 - 28 साल

शैक्षणिक योग्यताः
Agriculture - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कृषि / कृषि विज्ञान में BSC डिग्री।

Automobile Engineering - मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।


Botany - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बॉटनी में B.Sc.।
Chemical Engineering - मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में तीन साल का डिप्लोमा।

Chemistry - रसायन विज्ञान में B.Sc.।

 

Civil Engineering- मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।

Computer Science - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से B.Sc या कंप्यूटर विज्ञान / इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / सूचना प्रौद्योगिकी में तीन साल का डिप्लोमा।


Electrical & Electronics Engineering - मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।

Electrical Engineering - मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।

Electronics & Instrumentation - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स आैर इंस्ट्रुमेंटेशन में तीन साल का डिप्लोमा।


Electronics or Electronics & Communication or Electronics & Telecommunication Engineering - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इलेक्ट्रॉनिक्स दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा।


Geology - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से भूविज्ञान में डिग्री।

Instrumentation - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से BSC डिग्री या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।


Library Science - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से BSC के साथ लाइब्रेरी में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा।

Mathematics - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से गणित में डिग्री (पीसीएम आदि के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं)।

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार https://www.drdo.gov.in/drdo/ceptam/ceptamnoticeboard.html के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


आवेदन शुल्कः 100 रूपए।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन शुरू : 04 अगस्त 2018
आवेदन की अंतिम तिथिः 29 अगस्त 2018

 

DRDO Recruitment 2018:

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ) में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 494 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ls3Anf
DRDO Recruitment : सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 494 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन DRDO Recruitment : सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 494 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जुलाई 30, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Trucker acquitted in deadly crash asks for license back, but state says he contributed to accident

from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/b6OUyH5

Blogger द्वारा संचालित.