AD

IIM Indore में निकली Officer, Excutive Engineer और अन्य पदों पर भर्ती, करें आवेदन

IIM Indore Recruitment 2018: इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), इंदौर ने ऑफिसर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेन मांगे है। इच्छुक और रुचि रखने वाले कैंडिडेट निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखरी तारीख 16 अगस्त 2018 रखी गई है। बता दें IIM Indore Recruitment 2018 के तहत Officer, Excutive Engineer, Enviroment Health and Safety Officer के 1-1 पद पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के इुच्छुक अभ्यर्ती नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।

IIM Indore Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स

पदों का विवरण
ऑफिसर: 1 पद
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 1 पद
एनवायरनमेंट हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर: 1 पद

शैक्षणिक योग्यता:
ऑफिसर के लिए: इस पद के लिए अभ्यर्थी अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड एवं 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्रीधारी आवेदन कर सकता है।
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- उम्मीदवार कम से कम 55% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्रीधारी हो।


आयु सीमा: ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एनवायरनमेंट हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर के पद के लिए अभ्यर्थी अधिकतम 50 साल तक हो सकता है।

वेतनमान


ऑफिसर के लिए: इस पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी को लेवल 10 के अनुसार सैलेरी दी जाएगी।

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए: इस पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी को 90,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

एनवायरनमेंट हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर के लिए: इस पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी को 75,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मदवारों के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है जबकि SC/ST/PwD category and women candidates को आवेदन शुल्क की सीमा से बाहर रखा गया है।

कैसे करें अप्लाई
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप अपने आवेदन पत्र को भरकर नीचे दिए गए पते पर भेज दें।

आवेदन का पता: पर्सनल ऑफिस, आईआईएम इंदौर, प्रबंध शिखर, रौउ-पीतमपुर रोड, इंदौर-53331 (एमपी).





from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K8tmHK
IIM Indore में निकली Officer, Excutive Engineer और अन्य पदों पर भर्ती, करें आवेदन IIM Indore में निकली Officer, Excutive Engineer और अन्य पदों पर भर्ती, करें आवेदन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जुलाई 30, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Five issues for England after Buttler resigns

Picking the right captain and getting the best out of Jos Buttler are just two of the issues facing England after the captain's resignat...

Blogger द्वारा संचालित.