AD

फार्मासिस्ट अाैर र्इसीजी टेक्निशियन के 125 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

CGHS Pharmacist & ECG Technician recruitment 2018, सेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS), दिल्ली ने फार्मासिस्ट अाैर र्इसीजी टेक्निशियन के 125 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार 27 अगस्त 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

सेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS), दिल्ली में रिक्त पदाें का विवरणः

कुल पद - 125 पद

फार्मासिस्ट (एलोपैथिक ) - 97 पद
फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक ) - 09 पद
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद ) - 10 पद
फार्मासिस्ट ( यूनानी ) - 05 पद
र्इसीजी टेक्निशियन - 04 पद


वेतनमानः 5200 - 20200/-, ग्रेड पे- 2800/-

 

योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

Pharmacist (Allopathic) -

(i) विज्ञान विषयों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान) के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष; (ii) मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा और फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकृत
(iii) किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पताल या फार्मेसी में फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकृत होने के बाद फार्मासिस्ट के रूप में दो साल का अनुभव
(i) एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी (बी.फार्मा) में स्नातक की डिग्री और ii) फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकृत

Pharmacist (Homeopathic) -
फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक) -
(i) विज्ञान विषयों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान) के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष और
(ii) एक मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम एक वर्ष की अवधि के होम्योपैथिक फार्मेसी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स

Pharmacist (Ayurvedic)-
(i) विज्ञान विषयों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान) के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष।

(ii) किसी सरकारी संगठन या मान्यता प्राप्त निजी संस्थान या किसी विश्वविद्यालय द्वारा आयुर्वेदिक फार्मेसी डिग्री या डिप्लोमा , जिसकी अवधि दो साल से कम नहीं होनी चाहिए और संबंधित राज्य सरकार आयुर्वेदिक नियामक बोर्ड या परिषदों के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

(iii) किसी मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक औषधि या अस्पताल या फार्मेसी या वेलनेस सेंटर से आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के क्षेत्र में दो साल का अनुभव।

 

Pharmacist (Unani) -
(i) एक मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से विज्ञान विषयों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान) के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण;
(ii) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से यूनानी फार्मेसी में डिप्लोमा
(iii) मान्यता प्राप्त यूनानी अस्पताल या फार्मेसी में यूनानी फार्मासिस्ट के रूप में दो साल का अनुभव

या
(i) एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से यूनानी फार्मेसी में डिग्री

 

E.C.G. technician -

(i) विज्ञान विषय के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष।
(ii) मान्यता प्राप्त संस्थान से ई.सी.जी. तकनीशियन कोर्स में डिप्लोमा।
(iii) किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पताल में ई.सी.जी. मशीन को संभालने में एक वर्ष का अनुभव ।

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आैर साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए https://cghsrecruitment.mahaonline.gov.in/MR/RecruitmentMainPage.aspx के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः 500 रूपए।


महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 27 अगस्त 2018

 

CGHS recruitment notification 2018:

सेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS), दिल्ली में Pharmacist & ECG Technician के 125 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

सेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) का परिचयः

केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (Central Government Health Scheme (CGHS)) भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित एक स्वास्थ्य योजना है। यह 1954 में आरम्भ किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LI2L9a
फार्मासिस्ट अाैर र्इसीजी टेक्निशियन के 125 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन फार्मासिस्ट अाैर र्इसीजी टेक्निशियन के 125 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जुलाई 30, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Lily Allen to bring break-up album to Boardmasters festival

The singer will top the bill at the event in Cornwall in August alongside Fatboy Slim and Kasabian. from BBC News https://ift.tt/w1690Lr

Blogger द्वारा संचालित.