AD

CBI में निकली इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, रिटायर्ड आॅफिसर भी कर सकते हैं अप्लाई

CBI Recruitment 2018: Central Bureau of Investigation (CBI) ने इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। यह भर्ती सीबीआई हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पटना और अनेक जोन के लिए की जा रही है। रूचि रखने वाले कैंडिडेट सीबीआई की आॅफिशियल वेबसाइट www.cbi.gov.in पर जाकर 12 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।

CBI Recruitment 2018 के तहत विभिन्न जोन्स में Inspectors के कुल 28 पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेस पर की जाएगी और इसमें रिटायर्ड आॅफिसर भी आवेदन कर सकते हैं। यह अनुबंध एक साल के लिए किया जाएगा। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 40,000 रुपए प्रतिमाह सैलेरी दी जाएगी।


ये भी पढ़ें: महज 20 साल की उम्र में इस लड़की ने खड़ी कर दी 6 हजार करोड़ की कंपनी

 

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
CBI, ACB, Nagpur Including Amravati: 01 पद
CBI, ACB, Jammu: 01 पद
CBI, ACB, Chennai: 03 पद
CBI, ACB, Hyderabad: 01 पद
CBI, ACB, Visakhapatnam: 03 पद
CBI, ACB, Bangalore including Dharwad: 03 पद
CBI, ACB, Bhubaneswar: 04 पद
CBI, ACB, Pune: 01 पद
CBI, ACB, Guwahati: 02 पद
CBI, ACB, Patna: 03 पद
CBI, ACB, Ranchi: 02 पद
CBI, ACB, Dhanbad: 04 पद


CBI Inspector के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। वहीं रिटायर्ड आॅफिसर को आपराधिक मामलों की जांच और अभियोजन पक्ष में 10 साल का अनुभव होना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें: वालमार्ट इंडिया करेगा 30,000 नए लोगों की भर्ती, यूपी में खोलेगा 15 नए स्टोर


CBI Inspector के पद के लिए वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवारों को 40,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2018

आॅफिशियल वेबसाइट: www.cbi.gov.in


CBI Inspector के पद के लिए कैसे करें अप्लाई:
इच्छुक अभ्यर्थी सीबीआई की आॅफिशियल वेबसाइट www.cbi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और अधिसूचना को देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NT18Th
CBI में निकली इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, रिटायर्ड आॅफिसर भी कर सकते हैं अप्लाई CBI में निकली इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, रिटायर्ड आॅफिसर भी कर सकते हैं अप्लाई Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जुलाई 30, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Five issues for England after Buttler resigns

Picking the right captain and getting the best out of Jos Buttler are just two of the issues facing England after the captain's resignat...

Blogger द्वारा संचालित.