AD

Video : नए आईजी अग्रवाल ने संभाला पद्भार, कहा- हर दिन होती है नई चुनौती, फिलहाल ये सबसे बड़ी चुनौती

अंबिकापुर. पुलिस आज के युग में जनता की दोस्त होनी चाहिए। जनता को लगना चाहिए कि पुलिस हमारी दोस्त है। किसी पुलिस अधिकारी के लिए कोई एक काम प्राथमिकता में नहीं होता है। हर रोज उसके लिए एक नई चुनौती होती है। उसके आधार पर वह अपना काम तय करता है। वर्तमान में लोकसभा चुनाव उनके सामने है।

संभाग में अनुभवी अधिकारियों की टीम है। शांतिपूर्ण चुनाव कराना हम सबका दायित्व है। उक्त बातें मंगलवार को सरगुजा रेंज के नये आईजी केसी अग्रवाल पदभार ग्रहण करने के बाद कहीं।

 

सरगुजा रेंज के नवनियुक्त आईजी केसी अग्रवाल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद महानिरीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस की हम प्राथमिकता तय नहीं कर सकते हैं। रोज एक चुनौती होती है, उसी में हमारी प्राथमिकता होती है। सरहदी क्षेत्र में अभी भी माओवादी पहुंचते हैं, उसे लेकर कहा कि पूर्व में अधिकारियों ने जो गाइडलाइन अब तक तय की है, उसी पर काम करना है।

क्योंकि उन्होंने जो अब तक मार्ग तय किया है, उसके परिणाम बेहतर आए हैं। पूर्व आइजी हिमांशु गुप्ता ने कई काम ऐसे किए हैं, जो हटकर हैं। उन्होंने जो पौधा लगाया है, उसे मैं सींचने का काम करूंगा।

उनके द्वारा जो भी काम किए गए हैं उन्हें बंद नहीं किए जाएंगे। वह सभी निरंतर चलते रहेंगे। इस दौरान एसपी सदानंद कुमार, सूरजपुर एसपी गिरजा शंकर जायसवाल, बलरामपुर एसपी पीआर कोशिमा, कोरिया एसपी विवेक शुक्ला उपस्थित थे।


लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाना चुनौती
अभी लोकसभा चुनाव होना है और शांतिपूर्ण ढंग से इसे निपटाया जाए यह मेरी सोच है। मेरे पास एक अनुभवी टीम है, जिन्होंने अभी-अभी विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में काफी अहम भूमिका निभाई है। वैसे भी लोकसभा चुनाव में काफी मेहनत नहीं करनी होती है लेकिन अभी पुलिस के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती है।


मैं अपने अफसरों के पीछे खड़ा रहने वाला व्यक्ति
लॉ एण्ड ऑर्डर पर उन्होंने कहा कि मेरी सोच है कि फील्ड पर पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम काम करती है। मंै अपने अफसरों के पीछे खड़ा रहने वाला व्यक्ति हूं। उन्होंने कहा कि मेरी सोच है कि पुलिस जनता की दोस्त होती है और जनता को लगना भी चाहिए कि पुलिस उनकी दोस्त है। सभी अधिकारियों को साथ लेकर शहर में बेहतर काम किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2H1GBg0
Video : नए आईजी अग्रवाल ने संभाला पद्भार, कहा- हर दिन होती है नई चुनौती, फिलहाल ये सबसे बड़ी चुनौती Video : नए आईजी अग्रवाल ने संभाला पद्भार, कहा- हर दिन होती है नई चुनौती, फिलहाल ये सबसे बड़ी चुनौती Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on मार्च 07, 2019 Rating: 5

Post Comments

Home-made Hawk-Eye? Sabalenka takes pic of ball mark to dispute call

Aryna Sabalenka takes a photograph on court of a disputed ball mark during her quarter-final victory over Elise Mertens at the Stuttgart Ope...

Blogger द्वारा संचालित.