AD

युवक की पिटाई से घबराकर पड़ोसी के घर चले गए थे घरवाले, लौटे तो देखा जल रहा था जिंदा

अंबिकापुर. शराब के नशे में युवक द्वारा मारपीट किए जाने से घबराकर घर के सदस्य पड़ोसी के घर चले गए थे। थोड़ी देर में घर के अंदर से धुआं उठता देख जब वे पहुंचे तो देखा कि युवक जलते चुल्हे में गिरा पड़ा था। देर रात परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ के ग्राम तिहरा निवासी 40 वर्षीय उकील साय पिता विपथा शराब के नशे में धुत होकर सोमवार की शाम को घर पहुंचा था। इस दौरान उसने घर के सदस्यों के साथ डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इससे घबराकर परिवार के लोग पड़ोसी के घर चले गए थे। अचानक घर के अंदर से धुंआ उठने लगा।

परिजन जब घर वापस लौटे तो देखा कि उकील चुल्हे में मुंह के बल गिरा हुआ था। उसे तत्काल परिजन ने पहले शंकरगढ़ अस्पताल ले गए। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

देर रात परिजन युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NPR2UM
युवक की पिटाई से घबराकर पड़ोसी के घर चले गए थे घरवाले, लौटे तो देखा जल रहा था जिंदा युवक की पिटाई से घबराकर पड़ोसी के घर चले गए थे घरवाले, लौटे तो देखा जल रहा था जिंदा Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on मार्च 07, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Equality boss expects people to 'follow the rules' over single-sex spaces

Dr Mary-Ann Stephenson said "things could be sorted out if there is goodwill and recognition that everybody has rights". from BB...

Blogger द्वारा संचालित.