अंबिकापुर. एक नवविवाहिता ने अपने पति, सास व ससुर पर दहेज प्रताडऩा व मारपीट का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने इसकी शिकायत महिला थाना रायपुर में दर्ज कराई है। वहां से मामला जीरो पर कायम कर कोतवाली अंबिकापुर में रिपार्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सास-ससुर व पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी हैै।
रायपुर के कवितानगर निवासी 35 वर्षीय अलका दास की शादी 18 जुलाई 2018 को गवर्मेंट क्वार्टर केदारपुर अंबिकापुर निवासी अतुल पांडा के साथ हुई थी।
शादी के कुछ दिन बाद से ही पति व उसके परिवार द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा। २ फरवरी की दोपहर 2 बजे पति शराब के नशे में घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। वह जान बचाकर वहां से मणिपुर चौकी पहुंची।
इसके बाद अंबिकापुर बस स्टैंड से बस पर सवार होकर बिलासपुर पहुंच गई। बिलासपुरसे मायके वालेे उसे लेकर रायपुर पहुंचे। इस दौरान ससुराल वालों ने फोन कर अलका के माता-पिता व भाइयों को धमकी भी दी। पीडि़ता ने इसकी शिकायत रायपुर स्थित महिला थाने में दर्ज कराई है।
रायपुर पुलिस ने अंबिकापुर भेजा मामला
अंबिकापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला होने के कारण रायपुर महिला थाना द्वारा मामले को जीरो पर कायम कर कोतवाली भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस ने पति अतुल पांडा, ससुर जय बिहारी पांडा व सास वीणा पांडा के खिलाफ धारा 323, 34, 498ए व 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NtLiQh
कोई टिप्पणी नहीं: