AD

Indian Coast Guard ने निकाली भर्ती, यहां करें चेक

Indian Coast Guard ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Yantrik and Navik (General Duty) 10+2 Entry 02/2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार Indian Coast Guard की वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Coast Guard Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
Yantrik Diploma Entry 02/2019 Batch
-रिक्तियों की संख्या : निर्दिष्ट नहीं

-वेतन श्रंखला : 29 हजार 200 रुपए (Level 5)

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 22 के बीच होनी चाहिए।

मांगी गई शैक्षिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों ने Matriculation या समकक्ष पास करने के साथ ही न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ All India Council of Technical Education (AICTE)से मान्यता प्राप्त Electrical/ Mechanical / Electronics and Telecommunication (Radio/Power) Engineering में डिप्लोमा हासिल किया हो।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाईन आवेदन की शुरुआत : 11 फरवरी, 2019

-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 21 फरवरी, 2019

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक फिटनेस परीक्षण के आधार पर होगा।

Navik (General Duty) 10+2 Entry 02/2019 Batch
-रिक्तियों की संख्या : निर्दिष्ट नहीं

-वेतन श्रंखला : 21 हजार 700 रुपए (Level 3)

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 22 के बीच होनी चाहिए।

मांगी गई शैक्षिक योग्यता
केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्तया प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिक और गणित में कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ उम्मीदवार ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 21 जनवरी, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक फिटनेस परीक्षण के आधार पर होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RVctcg
Indian Coast Guard ने निकाली भर्ती, यहां करें चेक Indian Coast Guard ने निकाली भर्ती, यहां करें चेक Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जनवरी 30, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

General Motors agrees deal to enter F1 in 2026

US car giant General Motors reaches an agreement in principle to enter Formula 1 in 2026 with its Cadillac brand. from BBC News https://if...

Blogger द्वारा संचालित.