अंबिकापुर. कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने शनिवार को नगर में निर्माणाधीन 11 किलोमीटर रिंगरोड की प्रगति का निरीक्षण कर जायजा लिया और चरणबद्ध निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास निगम के अधिकारियों तथा ठेकेदार के प्रतिनिधि को स्पष्ट निर्देष देते हुए आगामी 31 मई तक रिंग रोड के दोनों चक्र को पूर्ण करने कहा।
कलक्टर ने रिंगरोड के लरंगसाय चौक, भारतमाता चौक तथा गांधी चौक में सड़क के दोनों चक्रों का निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु अगले दो दिवस में खुदाई शुरू कराने के निर्देश दिये। वहीं बौरी पारा से भारतमाता चौक तक करीब साढ़े 3 किलोमीटर द्विचक्रीय रोड निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने कहा।
उन्होंने रिंग रोड के दोनों तरफ जहां-जहां निर्माण हेतु शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कर रोड के दोनों छोर को गुणवत्ता पूर्ण मिलान कराने के निर्देश दिये। कलक्टर ने ठेकेदार को कहा कि रिंगरोड पर शहर से अन्य शहरों की दूरी तथा यहां के पर्यटन स्थलों की दूरी को प्रदर्शित करती हुई प्रवेश द्वार चौराहों पर लगवायें।
इस दौरान एसडीएम अजय त्रिपाठी, नगर निगम आयुक्त मनोज सिंह, छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम के कार्यपालन अभियंता एमएस धु्रव, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता एसपी कुमार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रदीप खलखो सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
फुटपाथ पर नहीं लगने चाहिए ठेले
कलक्टर ने कहा कि रिंग रोड पर पानी निकासी के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम के मोरी में जमी मिट्टी को निकालकर अच्छी तरह से सफाई कराएं तथा निकली हुई मिट्टी को एकत्रित कर नगर निगम के वाहनों द्वारा दूर डलवायें तथा हर दस दिन में धूल एवं मिट्टी की सफाई कराएं।
उन्होंने कहा कि रिंग रोड पर पैदल यात्रियों के लिए निर्मित फुटपाथ पर ठेले एवं अन्य सामानों के रखने पर प्रतिबंध लगाएं तथा समझाइश के बावजूद नहीं हटाने ठेलों एवं सामान की जब्ती की कार्रवाई करें।
प्रतापपुर चौक से वाटर पार्क तक बनेगी फोरलेन सड़क
कलेक्टर ने अम्बिकापुर-प्रतापपुर रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए प्रतापपुर चौक से निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम के अधिकारियों को एक सप्ताह में खुदाई शुरू कर युद्ध स्तर पर जुटने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रतापपुर चौक से वाटर पार्क तक करीब 2 किमी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना है, इसके लिए नगर निगम पाइप लाइन के शिफ्टिंग का कार्य तथा विद्युत खम्भे को शीघ्र शिफ्ट करायें।
उन्होंने पाइप लाइन शिफ्टिंग हेतु एजेंसी का चयन कर कार्य आदेश तीन दिवस में जारी करने के आदेश नगर निगम आयुक्त को दिये। कलक्टर ने कहा कि मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के पास निर्माणाधीन डिवाइडर के कारण एकांगी मार्ग होने से आवागमन में लोगों की परेशानी को देखते हुए यहां गड्ढे को भरने का कार्य तत्काल प्रारंभ कराएं तथा विद्युत खम्भों को भी शिफ्टिंग करायें। उन्होंने निर्माणाधीन दो कलवर्ट का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए।
एसएलआरएम सेंटर होगा विस्थापित
कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने भ्रमण के दौरान डीसी रोड स्थित एसएलआरएम सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां साफ-सफाई के साथ सेंटर संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंनें सेंटर में संचालित जैविक खाद्य निर्माण इकाई का निरीक्षण किया तथा सेंटर संचालन से आस-पास निवासरत लोगों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सेंटर को शहर से दूर विस्थापित करने के निर्देश दिये।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Nu2aGx
कोई टिप्पणी नहीं: