AD

पुलवामा काफिले में मौजूद CRPF जवान की पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, जानकारी लगते ही अस्पताल ने पूरा शुल्क किया माफ

अंबिकापुर. 14 जनवरी को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जवानों के काफिले में अंबिकापुर के ग्राम खाला निवासी 182वीं बटालियन में पदस्थ सीआरपीएफ जवान भी शामिल था।

उसकी पत्नी ने अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में 20 फरवरी को बेटी को जन्म दिया। इसकी जानकारी जब महिला डॉक्टर को लगी तो अस्पताल प्रबंधन ने उसका पूरा शुल्क माफ कर दिया। अस्पताल प्रबंधन के इस बेहतरीन काम की सभी ओर सराहना हो रही है।


गौरतलब है कि अंबिकापुर के ग्राम खाला निवासी कृष्ण चंद्र सिंह सीआरपीएफ 182 बटालियन में पदस्थ हैं। वे फिलहाल जम्मू-काश्मीर में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। 14 जनवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के दौरान वे भी काफिले में शामिल थे। उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ था।

 

CRPF jawan's wife

इधर उनकी पत्नी सुहेश्वरी सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर 20 फरवरी को शहर के श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां उसने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। सुहेश्वरी ने जब डॉक्टर को बताया कि उनके पति पुलवामा काफिले मे ंपदस्थ थे तो यहां की डॉक्टर आराधना त्रिपाठी ने मानवता का परिचय देते हुए उसका पूरा शुल्क माफ कर दिया।

इस संबंध में डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि देश के जवान हमारी सुरक्षा में अपनी जान तक गंवा देते हैं। हमारी ओर से यह सेवा कुछ भी नहीं है।


पति निभा रहा देश की जिम्मेदारी
पिता बनने की खुशी के दौरान सीआरपीएफ जवान पत्नी व बच्ची के पास न होकर वह देश की सेवा कर रहा है। वह जम्मू-काश्मीर में ड्यूटी पर पदस्थ है। पिता बनने की जानकारी पत्नी ने पति को दी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Nup28S
पुलवामा काफिले में मौजूद CRPF जवान की पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, जानकारी लगते ही अस्पताल ने पूरा शुल्क किया माफ पुलवामा काफिले में मौजूद CRPF जवान की पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, जानकारी लगते ही अस्पताल ने पूरा शुल्क किया माफ Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on फ़रवरी 26, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

'Worst 48 hours' since I joined Chelsea - Maresca

Chelsea manager Enzo Maresca says the past 48 hours are “the worst” since joining the club last summer. from BBC News https://ift.tt/lfVe1...

Blogger द्वारा संचालित.