AD

सीएम बोले- उदयपुर से होगा जीत का उदय, सरकार हमारी और विधायक किसी और का हो तो नहीं बैठ पाता तालमेल

अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य दलों के प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। सभी दल अपने-अपने स्टार प्रचारकों के साथ सभा कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का आग्रह मतदाताओं से कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सीएम डॉ. रमन सिंह ने अंबिकापुर विधानसभा से प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव के पक्ष में उदयपुर में चुनावी सभा की।

इसमें उन्होंने कहा कि यहां से शुरुआत कर रहा हूं। उदयपुर से ही जीत का उदय होगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी और विधायक किसी और का हो तो तालमेल नहीं बैठ पाता।

 

Peoples in CM programme

सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विकास का हमने संकल्प लिया था और इस दिशा में हम तेजी से आगे भी बढ़े हैं। सड़क, रेल और अब हवाई जहाज की सुविधा भी यहां के लोगों को मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में शांति का राज स्थापित हुआ है। यहां से नक्सलियों का सफाया हुआ है।

अंबिकापुर विधानसभा के प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव ने कहा कि दो बार मैं फेल हो गया हूं, अबकि बार फेल हुआ तो स्कूल से मेरा नाम कट जाएगा। एक आर अवसर देकर मुझे पास करा दें, इस क्षेत्र के विकास के लिए पूरजोर प्रयास करूंगा।

कार्यक्रम में सांसद कमलभान सिंह, अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी, प्रबोध मिंज, अंबिकेश केशरी, विजय प्रताप सिंह, विजयनाथ सिंह, जन्मेजय मिश्रा, राधेश्याम सिंह, विनोद हर्ष समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


...तो नहीं बैठ पाता है तालमेल
सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने यहां से 2 बार कांग्रेस का विधायक चुनकर उतारा है। इस बार यहां से अनुराग सिंहदेव को विधायक बनाएं तो यहां का विकास 4 गुना हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी और विधायक किसी और का हो तो तालमेल नहीं बैठ पाता।


कांग्रेस में आपसी सिरफुटौव्वल
सीएम ने कहा कि कांग्रेस में आपसी सिरफुटौव्वल हो रही है। उनमें इतने चेहरे हैं कि वे तय ही नहीं कर पा रहे कि कौन सीएम का प्रत्याशी होगा। ऐसे में वे चुनाव प्रचार भी नहीं कर पा रहे हैं। पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई है। सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीएस बड़ी-बड़ी बात करते हैं, वे जवाब दें कि आजादी के बाद 55-60 साल में कांग्रेस ने क्या किया।

हमने तो सरगुजा में मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी व सड़कों का जाल बिछाया। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का सिर्फ भ्रम फैलाया और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pw0JL8
सीएम बोले- उदयपुर से होगा जीत का उदय, सरकार हमारी और विधायक किसी और का हो तो नहीं बैठ पाता तालमेल सीएम बोले- उदयपुर से होगा जीत का उदय, सरकार हमारी और विधायक किसी और का हो तो नहीं बैठ पाता तालमेल Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on अक्टूबर 31, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Fiorentina's Kean in hospital after collapsing on pitch

Fiorentina striker Moise Kean collapses on the pitch and is taken to hospital after sustaining a head injury during a 1-0 defeat at Hellas V...

Blogger द्वारा संचालित.