जेल से छूटकर शुरु कर दिया था घिनौना धंधा, निकला था ग्राहक की खोज में, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
अंबिकापुर. जेल से छूटने के बाद एक युवक फिर से अवैध धंधे में लग गया था। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह ब्राउनशुगर लेकर ग्राहक की तलाश में निकला है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर शहर के मेरिन ड्राइव तालाब के पास उसे धरदबोचा।
तलाशी में उसकी जेब से 17.34 ग्राम ब्राउनशुगर मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ सरगुजा पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसमें उन्हें समय-समय पर सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी में सोमवार की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतापपुर नाका के खालपारा निवासी सुखु बंगाली कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है तथा ब्राउनशुगर बेचने मैरिन ड्राइव तालाब की ओर निकला है।
सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व कोतवाली की संयुक्त टीम ने एसपी के निर्देशन तथा एएसपी और सीएसपी के मार्गदर्शन में मैरिन ड्राइव तालाब के पास घेराबंदी कर मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुखु विश्वास उर्फ सुखु बंगाली पिता नारायण विश्वास 36 वर्ष बताया।
उसके जेब की तलाशी ली गई तो एक प्लास्टिक की पुडिय़ा में 17.34 ग्राम ब्राउनशुगर निकला। पुलिस ने ब्राउनशुगर जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जब्त ब्राउनशुगर की कीमत 4 लाख 80 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 21 (बी) नारकोटिक्स अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में में कोतवाली टीआई विनय सिंह बघेल, एएसआई अरुण गुप्ता, आरक्षक संजीव चैबे, आरक्षक प्रविन्द्र सिंह तथा क्राइम ब्रांच एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मनीष यादव प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव आरक्षक भोजराज पासवान, दीनदयाल सिंह, राकेश शर्मा, जयदीप सिंह, बृजेश राय, विवेक राय, मनीष यादव, अमृत सिंह, अमित विश्वकर्मा, अनुज जायसवाल, विरेन्द्र पैंकरा, नितिन सिन्हा, जितेश साहू, अंशुल शर्मा, राहुल सिंह, महिला आरक्षक स्मिता रागिनी शामिल रहे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RoZPgC
कोई टिप्पणी नहीं: