AD

SSC GD Constables Recruitment: आवेदन प्रक्रिया पर लगी रोक, जानें आवेदन की नई डेट

SSC GD Constables Recruitment 2018: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और राइफलमैन (जीडी) के कुल 54,953 पदों पर की जा रही भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पर फिलहाल रोक दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया में रूकावट की वजह तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं। इस संबंध में एसएससी की आॅफिशियल वेबसाइट पर नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के कारण एप्लिकेशन प्रोसेस पर 16 अगस्त 2018 तक रोक लगा दी गई है। आवेदन शुरू होने की नई तारीख 17 अगस्त 2018 रखी गई है। अभ्यर्थी 17 अगस्त से 17 सितंबर 2018 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

बता दें ये सभी नियुक्तियां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों- बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनआईए, एसएसएफ में की जाएंगी। राइफलमैन (जीडी) की नियुक्ति असम राइफल्स में की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ssc की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से भरे जाएंगे।


आवेदन प्रक्रिया में रूकावट का आॅफिशियल नोटिफिकेशन

 

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

पदों का विवरण

- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), कुल पद : 16,984 ( अनारक्षित : 8803)
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), कुल पद : 200 (अनारक्षित : 114)
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), कुल पद : 21566 (अनारक्षित : 11119)
- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), कुल पद : 8546 (अनारक्षित : 4501)
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी), कुल पद : 4126 (अनारक्षित : 2216)
- असम राइफल्स (एआर), कुल पद : 3076 (अनारक्षित : 1616)
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), कुल पद : 08 ( अनारक्षित : 05)
- सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ), कुल पद : 447 (अनारक्षित : 252)

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से दसवीं की या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21,700 से से 69,100 रुपए वेतन दिया जाएगा।

आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 23 साल। उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1995 से पहले और 01 अगस्त 2000 के बाद नहीं होना चाहिए।
अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी। आयुसीमा की गणना 01 अगस्त 2018 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपये। एससी/ एसटी, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क की सीमा से मुक्त रखा गया है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LKRJQn
SSC GD Constables Recruitment: आवेदन प्रक्रिया पर लगी रोक, जानें आवेदन की नई डेट SSC GD Constables Recruitment: आवेदन प्रक्रिया पर लगी रोक, जानें आवेदन की नई डेट Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on अगस्त 01, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Apprentice contestant struck off over social posts

Dr Asif Munaf posted or reposted 36 "seriously offensive" comments on X, a tribunal finds. from BBC News https://ift.tt/tnx8isK ...

Blogger द्वारा संचालित.