AD

BECIL में डाटा एंट्री अाॅपरेटर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

becil recruitment 2018, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( BECIL ) ने डाटा एंट्री अाॅपरेटर के 20 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 14 सितंबर 2018 तक या उससे पहले इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( BECIL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

डाटा एंट्री अाॅपरेटर - 20 पद

वेतनमानः
प्रति माह 17,498 / - रुपये

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( BECIL ) में मॉनिटर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड,शैक्षणिक योग्यता और अनुभव-
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उत्तीर्ण।
- कम्प्यूटर पर इंग्लिश टार्इपिंग 35 शब्द प्रति मिनट की गति।

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( BECIL ) में मॉनिटर के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 14 सितंबर 2018 तक बेसिक भवन, सी -56 / ए -17, सेक्टर -62, नोएडा-201307 (यू.पी.) को भेज सकते हैं।

आवेदन शुल्क:
500 / - रुपये कैश या डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के पक्ष में देय

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 17 सितंबर 2018

BECIL Data Entry Operator Recruitment 2018:

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( BECIL ) में डाटा एंट्री अाॅपरेटर के 20 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( BECIL ) का परिचयः

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( BECIL ) एक आईएसओ 9 001: 2015, आईएसओ 27001: 2013 और आईएसओ / आईईसी 20000: 2012 प्रमाणित, मिनी रत्न, भारत सरकार का केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है, जाे 24 मार्च 1995 को स्थापित किया गया था। बीईसीआईएल परियोजना परामर्श सेवाएं प्रदान करता है। यह रेडियो और टेलीविजन प्रसारण इंजीनियरिंग के श्रेत्र में सक्रिय है।यह प्रसारण सेवाओं से संबंधित डिजाइन और निर्माण, मानव संसाधन से संबंधित गतिविधियों जैसे प्रशिक्षण और मानव शक्ति प्रदान करने जैसी संबंधित सेवाएं भी प्रदान करता है। बीईसीआईएल रक्षा, पुलिस और पैरा-सैन्य विभागों को विशेष संचार, निगरानी, सुरक्षा और निगरानी प्रणाली की आपूर्ति भी करता है। बीईसीआईएल का अपना मुख्य कार्यालय दिल्ली में और नोएडा में कॉर्पोरेट कार्यालय है। क्षेत्रीय कार्यालय बैंगलोर में है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LHdegZ
BECIL में डाटा एंट्री अाॅपरेटर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन BECIL में डाटा एंट्री अाॅपरेटर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on अगस्त 31, 2018 Rating: 5

Post Comments

Trump names conservative media critic as US ambassador to South Africa

Brent Bozell's nomination comes at a time when relations between South Africa and the United States are at a low point. from BBC News ...

Blogger द्वारा संचालित.