यदि आप एक क्रिएटिव इंसान हैं और चीजों को आकर्षक रूप से पेश करना पसंद करते हैं तो डिजाइनिंग में कॅरियर आपके लिए एक सही विकल्प है। डिजाइनिंग के फील्ड में सफल होने के लिएएक्टिव दिमाग, बेहतरीन कम्युनिकेशन और टीम वर्क कौशल होना चाहिए।
भारत में डिजाइनिंग जॉब का स्कोप काफी ज्यादा है। डिजाइनिंग कंपनियों को अपने ग्राहकों को एंड-टू-एंड सॉल्यूशन देने के लिए फैशन डिजाइनर्स, टैक्सटाइल डिजाइनर्स, फुटवियर डिजाइनर्स से लेकर कई अलग-अलग कार्य करने वाले लोगों की भर्ती करनी पड़ती है। एक अध्ययन के अनुसार भारत की फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री का लक्ष्य अगले 5 से 10 वर्षों के भीतर वर्तमान 180 करोड़ रुपए से 1000 करोड़ रुपए तक की वृद्धि करने का है। फैशन डिजाइन जॉब में बेहतर सैलेरी और ग्रोथ की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैली है। भारतीय फैशन डिजाइनर्स लगभग हर देश में नाम कमा रहे हैं और इसलिए फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स के लिए इस फील्ड में स्कोप काफी बढ़ गया है।
ज्वैलरी डिजाइनिंग
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि ज्वैलरी महिलाओं को सबसे प्रिय होती है। एसोचैम के अनुसार रत्न और आभूषण उद्योग में भारत में उच्च रोजगार की संभावनाएं हैं। डिजाइनिंग में प्रौद्योगिकी और बेहद कठिन ग्राहकी की वजह से यह उद्योग अब आसान नहीं रहा है। इस कारण से हाल के वर्षों में देश में आभूषण डिजाइन संस्थानों की संख्या बढ़ गई है। भारत में अमृता सिंह, पूनम सोनी, फराह खान, अल्पना गुजराल आदि प्रमुख आभूषण डिजाइनर्स हैं।
कोर्स/ट्रेनिंग : किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पूरा करने के बाद आभूषण डिजाइनिंग का कोर्स किया जा सकता है। आभूषण डिजाइन कोर्स में प्रवेश आम तौर पर साक्षात्कार के दौर पर आधारित होता है और कुछ मामलों में एक अतिरिक्त एप्टीट्यूड टेस्ट भी होता है। ये पाठ्यक्रम छात्रों को जेमक ट, सोर्टिंग, आभूषण डिजाइनिंग, स्टोन सेटिंग, फैब्रिकेशन आदि से संबंधित तकनीकी कौशल सिखाते हैं।
संस्थान : ज्वैलरी डिजाइन और टेक्नोलॉजी संस्थान, दिल्ली, जेमोलॉजिकल ऑफ इंडिया, मुंबई, इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट, सूरत आदि से ज्वैलरी डिजाइनिंग के कोर्स किए जा सकते हैं।
कॅरियर अवसर : आभूषण डिजाइनर, फैशन ज्वैलर, जेमोलॉजिस्ट और सीएडी डिजाइनर।
फैशन डिजाइनिंग
यदि फैशन, कपड़ा, ट्रेंड, रंग के प्रति आपकी रुचि है, तो फैशन उद्योग निश्चित रूप से आपके लिए बना है। इस उद्योग में कई कॅरियर विकल्प मौजूद हैं जैसे कि एक्सेसरी डिजाइनिंग, फैशन स्टाइलिस्ट, वार्डरोब डिजाइनर आदि। यह युवा पीढ़ी को लुभाने के लिए पर्याप्त है। भारतीय फैशन डिजाइनर्स कपड़ों की हर रेंज में हाथ आजमाते हैं। भारत के शीर्ष फैशन डिजाइनर्स में मनीष मल्होत्रा, मसाबा गुप्ता, नीता लूला, सब्यसाची, एश्ले रुबेलो शामिल हैं।
कोर्स/ट्रेनिंग : फैशन उद्योग में कॅरियर बनाने वाले छात्र 10+2 पूरा करने के बाद स्नातक प्रोग्राम के लिए खुद को नामांकित कर सकते हैं। स्नातक कोर्स पूरा करने के बाद फैशन डिजाइनिंग के ग्रेजुएट्स और अन्य क्षेत्र के ग्रेजुएट्स फैशन के विशिष्ट क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ पोस्ट-ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
संस्थान : एनआईएफटी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद, पर्ल अकादमी ऑफ फैशन आदि से कोर्स कर सकते हैं।
कॅरियर अवसर : फैशन डिजाइनर, फैशन कॉर्डिनेटर, फैशन सलाहकार, टेक्नीकल डिजाइनर, सीएडी डिजाइनर और फैशन पत्रकार।
फुटवियर डिजाइनिंग
यदि फैशन, ग्लैमर, स्टाइल आपको आकर्षित करता है, तो फुटवियर डिजाइनिंग में कॅरियर बना सकते हैं। जिमी चू, फेरागामो जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स देश में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। पेशे के रूप में फुटवियर डिजाइनिंग देश में लोकप्रिय हो रहा है। भारत के शीर्ष फुटवियर डिजाइनर्स में नुपूर नागपाल, आकाश साकिया, नमह शाह, वृंदा गुप्ता आदि शामिल हैं।
कोर्स/ट्रेनिंग : फुटवियर, लेदर गुड व एक्सेसरीज डिजाइन या फुटवियर मेन्युफैक्चङ्क्षरग टेक्नोलॉजी में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं।
संस्थान : फुटवियर डिजाइन एंड डवलपमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा, गवर्नमेंट लेदर इंस्टीट्यूट, आगरा।
कॅरियर अवसर : फुटवियर डिजाइनिंग, मैन्युफेक्चरिंग या मार्केटिंग विभाग में काम।
टेक्सटाइल डिजाइनिंग
भारतीय टेक्सटाइल डिजाइनर्स को परिधान और फर्निशिंग क्षेत्रों में डिजाइन तैयार करने पड़ते हैं। वे अपने विचारों का रफ स्केच तैयार कर इन्हें तकनीकी रुप से स्पेशलिटी प्रदान करते हैं ताकि उन्हें मशीन, लूम या प्रिंटिंग टेबल पर रखा जा सके। भारत के प्रमुख भारतीय टेक्सटाइल डिजाइनर में डीवी गज्जर, राहुल जैन, मीरा मेहता और जदुनाथ सुपकर शामिल हैं।
कोर्स/ट्रेनिंग : अधिकांश बड़े शहरों में पॉलीटेक्नीक और व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों में व्यावसायिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
संस्थान : गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ गारमेंट टेक्नोलॉजी, अमृतसर, सोफिया पॉलीटेक्नीक,मुंबई, सस्मिरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी।
कॅरियर अवसर : टेक्सटाइल स्टूडियो या स्वतंत्र व्यवसाय।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2o7Zcvl
कोई टिप्पणी नहीं: