वेकेंसी डिटल जारी करने के बाद कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Stenographer C examination 2017 डेट जारी कर दी है। आयोग 29 जून को नई दिल्ली में परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। Stenographer C examination 2017 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट sscnr.net.in पर उपलब्ध रहेंगे।
SSC Stenographer C, D Exam 2017 का फाइनल रिजल्ट 29 मार्च को जारी किया गया था, जबकि skill test का रिजल्ट 28 नवंबर, 2018 को जारी किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से Stenographer C, D पदों को भरेगा। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, Stenographer C posts में 34 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
वहीं, विभिन्न मंत्रालयों में Stenographer D के 1 हजार 434 पद (185 पद आरक्षित श्रेणी के लिए) पद इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भरे जाएंगे। Stenographer Grade C पदों के लिए 601 उम्मीदवार skill test सफल हुए हैं, जबकि Stenographer Grade D पद के लिए 2211 उम्मीदवार सफल हुए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GGrcPF
कोई टिप्पणी नहीं: