AD

12वीं आर्ट्स के बाद इन क्षेत्रों में बनाएं भविष्य

मैनेजमेंट
12वीं के बाद अधिकतर स्टूडेंटस मैनेजमेंट की क्षेत्र में जाते हैं जैसे बीबीए करते हैं या फिर बीए करने के बाद एमबीए करते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद इनसे संबंधित कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं जैसे मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर आदि। इसमें रोजगार की संभावना अन्य क्षेत्रों से अधिक होता है।
इवेंट मैनेजमेंट
इवेंट मैनेजमेंट ग्लोबल लेबल पर तेजी से बढऩे वाला क्षेत्र है। इसमें संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। इसमें अच्छा प्लान बनाकर इवेंट को आर्गेनाइज किया जाता है। इमेजिनेटिव स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट, टीम स्प्रीट, मैनेजमेंट स्किल्स होने चाहिए। आप इसमें डिग्री कोर्सेज और डिप्लोमा दोनों कर सकते हैं।
एनिमेशन
जैसे-जैसे डिजिटल का मार्केेट बढ़ रहा है। एनिमेशन इंडस्ट्रीज में इसके प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ती जा रही है। एनिमेशन जर्नलिज्म, फिल्म इंडस्ट्री, ब्रांड प्रोमोशन, फोटोग्राफी आदि से जुड़ा हुआ है। यह एक क्रिएटिव फील्ड है। इसमें न केवल अच्छी कमाई होती है बल्कि सम्मान भी मिलता है। इससे जुड़े कोर्स करने के बाद खुद का बिजनेस भी किया जा सकता है।
टूरिज्म
बारहवीं के बाद टूरिज्म से जुड़े कई कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में पहले से अधिक रोजगार मिल रहे हैं। जैसे-जैसे लोगों के पास कमाई का जरिया बढ़ रहा है। पैसे आ रहे हैं वे ïïघूमने पर खर्च कर रहे हैं। टूरिज्म क्षेत्र को बेहतर प्रोफेशनल्स की जरूरत है जो इस फील्ड की चुनौतियों को समझते हों। यहां टूरिस्ट गाइड से लेकर मैनेजमेंट तक में काम करने के मौके मिलेंगे।
सोशल वर्क
सरकार और प्राइवेट संस्थानों के साथ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) भी सोशल वर्क का काम करते हैं। इसमें एनजीओ की मदद से जरूरत मंदों के लिए काम किया जाता है। इसमें न केवल लोगों की मदद करते बल्कि अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। इस क्षेत्र में कई संगठन किसी एक क्षेत्र में काम करते हैं। इसमें आने से पहले आपको तय करना होगा कि आप किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं।
फोटोग्राफी
अगर आपको फोटो की समझ है और फोटो खींचने में मजा आता है तो आप के लिए फोटाग्राफी अच्छी फील्ड हो सकती है। इसमें आप फोटो जर्नलिस्ट के साथ फैशन और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बन सकते हैं। इसके लिए कई संस्थान डिग्री और डिप्लोमा कोर्स संचालित करते हैं। इसमें भी कॅरियर बना सकते हैं।
डिजाइनिंग
क्रिएटिव हैं तो जाहिर है डिजाइनिंग करना अच्छा लगता होगा, ऐसे में डिजाइनिंग के क्षेत्र में किस्मत आजमा सकते हैं। इसमें ज्वैलरी या कपड़ों की डिजाइनिंग कर सकते हैं। लाइफ स्टाइल फै शन के बारे में बात करें तो ज्वैलरी और कपड़ों की मांग हर वर्ष बढ़ रही है इसलिए इस क्षेत्र में कॅरियर का अच्छा स्कोप माना जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LdFSeD
12वीं आर्ट्स के बाद इन क्षेत्रों में बनाएं भविष्य 12वीं आर्ट्स के बाद इन क्षेत्रों में बनाएं भविष्य Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on अप्रैल 30, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Vicky Pattison's sex tape warning and The Weeknd's final chapter: This week's big releases

Hard Truths starring Marianne Jean-Baptiste, a new Diddy documentary and The Apprentice are also coming out this week. from BBC News https...

Blogger द्वारा संचालित.