सरगुजा. नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गए हैं।यहां से वर्तमान सांसद का टिकट भाजपा ने काटकर रेणुका सिंह को मौका दिया है।वहीं कांग्रेस ने खेलसाय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बार मतदान को प्रभावित करने के लिए हाल ही में नक्सलियों ने क्षेत्र में दहशत फैलाई है लेकिन मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
सरगुजा से कांग्रेस उम्मीदवार खेलसाय सिंह ने आज मतदान किया और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा की ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान करें तभी देश का विकास होगा ,आज के मतदाता जागरूक हैं और वो ज्यादा वोट करेंगे।
आपको बता दें की लोग वोट डालने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।यहां के उम्मीदवारों की किस्मत 15 लाख 23 हजार मतदाता लिखने जा रहे हैं।पहले दो घंटे में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 15.90 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं।
आज तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के सात लोक सभा सीटों के लिए मतदान हो रहे है और कुल 123 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा।आज कुल 1 करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IKNBik
कोई टिप्पणी नहीं: