AD

रिंग रोड देखने निकले कलक्टर, ये हालत देख इंजीनियर और ठेकेदार पर जताई नाराजगी, कहा- काम में तेजी लाओ

अंबिकापुर. कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज दूसरे चक्र के रिंग रोड निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों एवं ठेकेदारों से कहा कि जहां खुदाई कार्य चल रहा है, वहां सबग्रेड कराकर शीघ्रता से डीएलसी करायें तथा कलवर्ट निर्माण कार्यों में भी तेजी लाएं।

निर्माण कार्य की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी भी जताई। उन्होंने फुटपाथ पर लगाए जा रहे टाइल्स की गुणवत्ता तथा फिनिशिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार से कहा कि टाइल्स लगाने में लापरवाही न बरतें तथा फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दें।


कलेक्टर ने लरंग साय चौक, भारत माता चौक, आकाशवाणी चौक, मिशन चौक तथा प्रतापपुर चौक तक रिंग रोड के दूसरे चक्र के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।

उन्होंने लरंगसाय चौक के पास प्रगतिरत खुदाई कार्य का जायजा लेते हुए धीमी प्रगति पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के कार्यपालन अभियंता को रिंग रोड में किए जा रहे अन्य कार्यों को स्थगित कर ज्यादा से ज्यादा मेन पावर लगाकर लरंगसाय चौक के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

 

Ring road inspection

उन्होंने बौरीपारा के एक निजी स्कूल के पास निर्माणाधीन कलवर्ट का निरीक्षण करते हुए अगले दो दिन में कलवर्ट निर्माण पूर्ण कराकर डीएलसी प्रारंभ करने तथा छूटे हुए पीक्यूसी को पूरा कराकर दोनों ओर से जोडऩे के निर्देश दिए।

वहीं नगर निगम द्वारा नाली निर्माण के लिए सामग्रियों को रोड में डम्प करने से रिंग रोड निर्माण कार्य में बाधा आने पर निगम के अधिकारियों को रिंग रोड से निर्माण सामग्रियां तत्काल हटाने कहा।


काम की धीमी गति देख जताई नाराजगी
कलेक्टर ने महामाया मंदिर रोड के पास चल रहे खुदाई कार्य एवं पाइप लाइन शिफ्टिंग के संबंध में सीजीआरडीसी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित कराने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर जोर देने कहा।

उन्होंने नया बस स्टैण्ड के पास चल रहे पीक्यूसी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यहां पीक्यूसी कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने के बाद भी कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं है। उन्होंने छूटे हुए पीक्यूसी को अगले दो दिन में पूरा करने कहा।

वहीं मिशन चौक एवं प्रतापपुर चौक के पास चल रहे खुदाई कार्यों का निरीक्षण किया एवं नाली के पानी निकासी की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए। उन्होंने मिशन चौक के पास दो विद्युत खंभों को तत्काल शिफ्ट कराने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही यहां छूटे हुए खुदाई कार्य को तत्काल प्रारंभ करने सीजीआरडीसी के अधिकारियां एवं ठेकेदार को निर्देशित किया।


ये रहे उपस्थित
इस दौरान अंबिकापुर एसडीएम अजय त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ सड़क विकास अभिकरण के कार्यपालन अभियंता एमएस ध्रुव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रदीप खलखो, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता एसपी कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2INn6ZM
रिंग रोड देखने निकले कलक्टर, ये हालत देख इंजीनियर और ठेकेदार पर जताई नाराजगी, कहा- काम में तेजी लाओ रिंग रोड देखने निकले कलक्टर, ये हालत देख इंजीनियर और ठेकेदार पर जताई नाराजगी, कहा- काम में तेजी लाओ Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on अप्रैल 27, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Charlotte Church reveals she has ditched deodorant

The Traitors star says she stopped using it because she was concerned about chemicals. from BBC News https://ift.tt/jJFBV7w

Blogger द्वारा संचालित.