AD

तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर, मच गई चीख-पुकार, पति-पत्नी समेत 3 बच्चे घायल

अंबिकापुर. बनारस मार्ग पर भगवानपुर स्थित होटल बंधन-इन के सामने रविवार की सुबह बस व ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर तत्काल संजीवनी मौके पर पहुंची, फिर घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।


कुंवर बस क्रमांक सीजी 15 एबी-8300 से प्रतीक्षा बस स्टैंड से सुबह 8 बजे अंबिकापुर से ओडग़ी जाने के लिए निकली थी। बस में सवार नमनाकला पावर हाउस निवासी नंदलाल गुप्ता, पत्नी कमला गुप्ता, ढाई वर्षीय पुत्र दीपक गुप्ता व दो पुत्रियों के साथ दतिमा मोड़ जा रहे थे।

 

Bus accident in Ambikapur

बस 8.30 बजे के आसपास भगवानपुर स्थित होटल बंधन-इन के समीप मोड़ पर सामने की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक डीएल 1 जीसी-5037 से भिड़ंत हो गई। इससे बस के बीच में बैठे नंदलाल गुप्ता व उनके परिवार के लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय आसपास खड़े लोगों ने तत्काल इसकी सूचना 108 को दी।

दुर्घटना की सूचना पर तत्काल संजीवनी एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। नंदलाल गुप्ता, कमला गुप्ता, दीपक गुप्ता व उनकी पुत्रियों का इलाज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर किया जा रहा है।

जबकि बस में सवार दो अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई थी, उनका प्राथमिक इलाज कर अस्पताल से डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है।


कार व बाइक में भी मारी टक्कर
दुर्घटना के बाद बस पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई। बस चालक की सूझबूझ से बस तो नहीं पलटी, लेकिन अनियंत्रित होने की वजह से सड़क किनारे खड़े कार व बाइक से टकरा गई। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GSldc2
तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर, मच गई चीख-पुकार, पति-पत्नी समेत 3 बच्चे घायल तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर, मच गई चीख-पुकार, पति-पत्नी समेत 3 बच्चे घायल Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on अप्रैल 29, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Church drops complaint about new archbishop's handling of abuse case

No further action will be taken over the complaint first made in 2020 against Dame Sarah Mullally. from BBC News https://ift.tt/ZXHNvl3

Blogger द्वारा संचालित.