अंबिकापुर. दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम खाला में शुक्रवार की शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर पत्नी ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा ली। यह देख पति उसे बचाने दौड़ा लेकिन वह भी आग की चपेट में आ गया। पति को जलता देख पत्नी दौड़ती हुई कुएं में कूद गई।
इस दौरान आसपास के लोग वहां पहुंच गए और आग बुझाई तथा महिला को कुएं से बाहर निकाला। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाला निवासी 42 वर्षीय प्रदीप तिर्की की शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर 40 वर्षीय पत्नी कपिला तिर्की से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
गुस्से में आकर पत्नी ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा ली। आग से जलता देख पति बुझाने लगा। इस दौरान वह भी आग की चपेट में आ गया।
पत्नी कूद गई कुएं में
पत्नी को बचाने के दौरान पति भी आग की चपेट में आ गया। यह देख पत्नी दौड़कर घर से बाहर निकली और कुएं में कूद गई। इस दौरान आस-पास के लोग वहां पहुंच गए। कुछ लोगों ने आग बुझाकर प्रदीप को बचाया। वहीं जब वे कुएं के पास पहुंचे तो महिला कुएं में डले बांस पर लटकी हुई थी।
इसके बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। आग से दोनों गंभीर रूप से जल चुके थे। सूचना पर डायल 112 की टीम वहां पहुंची और दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GM2Hmu
कोई टिप्पणी नहीं: