अंबिकापुर. दुकान संचालक ने किशोरी कर्मचारी के साथ दुष्कर्म किया। डरी सहमी पीडि़ता ने मोबाइल के जरिये घटना की जानकारी अपनी मां को दी। घटना की सूचना लगते ही पीडि़ता की मां दुकान पहुंच गई। मां ने आरोपी दुकान संचालक को घर में काम का हवाला दिया तथा बेटी को उसकी चंगुल से छुड़ाकर गांव ले आई।
इसके बाद परिजन अंबिकापुर पहुंचे और आजाक थाना में आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर निवासी एक किशोरी 14 फरवरी को अपनी मां के साथ काम की तलाश में बतौली गई थी। किशोरी को बतौली निवासी रामनरेश गुप्ता 41 वर्ष ने अपने श्रृंगार की दुकान में काम पर रख लिया।
आरोपी ने किशोरी की मां से कहां कि वह उसे हर महीने 3 हजार रुपये देगा। लेकिन किशोरी उसके घर में रह कर काम करेगी। किशोरी की मां तैयार हो गई और उसे दुकान में छोड़ कर गांव लौट गई।
15 व 16 फरवरी को मौका देख आरोपी दुकान संचालक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। डरी सहमी पीडि़ता ने मौका देख मोबाइल पर घटना की जानकारी अपनी मां को बताई। जानकारी लगते ही पीडि़ता की मां बतौली पहुंच गई।
वही उसने आरोपी दुकान संचालक से कहा कि घर में जरुरी काम आ गया है। वह अपनी बेटी को गांव लेकर जा रही है। इसके बाद मां अपनी बेटी को गांव लेकर आ गई।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार
पीडि़ता और उसकी मां शुक्रवार को आई और आजाक थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ धारा 376 एसीएसटी व पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर अरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NsUdBn
कोई टिप्पणी नहीं: