AD

WBHRB में मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Medical technologist recruitment for 517 posts, पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) ने मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (क्रिटिकल केयर) के रिक्त 517 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में रिक्त पदाें का विवरणः

 

मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (क्रिटिकल केयर): 517 पद

वेतनमानः 7100 - 37600/-, ग्रेड पे- 3600/-

आयुसीमा ः 21 से 39 साल

 

पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

- उम्मीदवार biology, physics, chemistry विषयाें के साथ 12वीं पास हाेना चाहिए।

- पश्चिम बंगाल पैरा मेडिकल काउंसिल के तहत पश्चिम बंगाल के राज्य चिकित्सा संकाय द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में दो साल का डिप्लोमा कोर्स, या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबद्ध किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा संचालित , या पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था / एकता से संबंधित विषय की चिकित्सा तकनीक में स्नातक की डिग्री, या चिकित्सा प्रौद्योगिकी में संबंधित विषय में एक साल का डिप्लोमा कोर्स।

पद से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

 

WBHRB Medical technologist के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए अगर आवश्यक हुआ तो शॉर्ट लिस्टिंग उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के पदाें के लिए आवेदन शुल्कः 160/-

 

WBHRB Medical technologist के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार संगठन की अधिकारिक वेबसाइट http://wbhrb.in किए माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 06 जून 2018 तक सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि; 28 मई 2018

आवेदन की अंतिम तिथि: 06 जून 2018

 

Medical technologist recruitment for 517 posts:

पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) ने मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (क्रिटिकल केयर) के रिक्त 517 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IXeNa1
WBHRB में मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन WBHRB में मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on मई 30, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

'I lost trust' in Gaza film, says BBC boss Tim Davie

The BBC removed the programme after it emerged the 13-year-old narrator was the son of a Hamas official. from BBC News https://ift.tt/DZiX...

Blogger द्वारा संचालित.