AD

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड

RPSC Headmaster Bharti Final Result 2019: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान शिक्षा सेवा नियम के अनुसार प्रधानाध्यापक-माध्यमिक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा 2 सितम्बर 2018 को आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा की विचारित सूची 19 जुलाई 2019 को जारी कर दी गई थी। उक्त विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच दिनांक 6 अगस्त से 6 सितम्बर 2019 तक काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई थी। पात्रता उपरांत संबंधित सेवा नियमों के अनुसार सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची वरीयता अनुसार जारी कर दी गई है।

RPSC Headmaster Result 2019 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

RPSC Headmaster Final Result 2019

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने हेडमास्टर भर्ती फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है। आयोग की तरफ से मुख्य सूची, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। जो उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए उपस्थित हुए थे वे राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से अपने रोल नंबर सर्च कर सकते हैं। RPSC द्वारा जारी एक शॉर्ट नोटिस के अनुसार फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। कमीशन ने आधिकारिक वेबसाइट पर मेन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स की लिस्ट भी एक साथ ही जारी कर दी है।

How To Check RPSC Headmaster Bharti Final Result 2019
उम्मीदवार आरपीएससी प्रधानाध्यापक भर्ती के फाइनल रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके होम पेज पर दिए गए नई अपडेट सेक्शन में संबंधित लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही नई टैब में पीडीऍफ़ फाइल ओपन होगी। पीडीऍफ़ फाइल में दिए गए रोल नंबर में से अपना रोल नंबर सर्च करें। आपको बता दें कि ये परिणाम काउंसलिंग उपरान्त सफल अभ्यर्थियों के जारी किए गए हैं। परिणाम में उम्मीदवार अपनी वरीयता का क्रम भी देख सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lyRw7V
RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on सितंबर 24, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

BBC review finds 'serious flaws' over Gaza documentary

The documentary was pulled last week after it emerged its 13-year-old narrator was the son of a Hamas official. from BBC News https://ift....

Blogger द्वारा संचालित.