दुष्कर्म पीडि़ता 5 साल की मासूम की 5वें दिन टूट गईं सांसें, युवक ने की थी ऐसी हैवानियत कि नहीं बचा पाए डॉक्टर
अंबिकापुर. कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में 20 अप्रैल को घर में अकेली 5 साल की मासूम से पड़ोस के युवक ने दुष्कर्म किया था। युवक की हैवानियत से मासूम बेहोश हो गई थी। आधे घंटे इसी हालत में वह घर में ही पड़ी रही। इसी बीच अपना पाप छिपाने युवक उसे नए कपड़े पहनाकर अस्पताल में पहुंच गया।
डॉक्टरों ने जांच में पाया कि मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ है तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व मासूम के परिजन वहां पहुंच गए।
शक के आधार पर पुलिस ने 19 वर्षीय युवक राहुल दास पिता संजय दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने 21 अप्रैल को ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
अपोलो किया गया था रेफर
घटना की सूचना मिलते ही कोरिया कलक्टर, एसपी व विधायक बैकुंठपुर जिला अस्पताल पहुंचे थे। बालिका की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अपोलो बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। यहां बालिका को वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा था।
5वें दिन तोड़ दिया दम
दुष्कर्म पीडि़ता मासूम की हालत ऐसी हो चुकी थी कि डॉक्टरों की लाख कोशिशें भी बेकार गईं। उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। अंतत: मासूम ने 25 अप्रैल की सुबह दम तोड़ दिया। बेटी का शव जब माता-पिता की गोद में आया तो दोनों बिलख-बिलखकर रोने लगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2J0HpSO
कोई टिप्पणी नहीं: