104 साल की कनक रानी ने डाला वोट, जिला निर्वाचन आयोग ने बताया युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत- See Facebook Live
अंबिकापुर. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी निभा रहा है। सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर निवासी 104 वर्षीय कनक रानी दत्ता ने भी वोट डाला। उन्हें देखकर युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है।
जिला निर्वाचन आयोग ने भी कनक रानी दत्ता को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत माना है। कनक रानी ने मल्टीपरपज स्कूल स्थित बूथ क्रमांक 68 में अपने परिवार के साथ मतदान किया।
इधर सत्तीपारा निवासी प्रशंसा गुप्ता ने पहली बार वोटिंग की। उन्होंने यहां के बूथ क्रमांक 101 में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार वोटिंग करने पर कैसा लग रहा है के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि अब मैं भी अपनी मनपसंद का सांसद चुनुंगी।
वहीं डीसी रोड निवासी शिवी अंबष्ट ने भी पहली बार वोटिंग की। पहली बार वोटिंग कर वे काफी खुश दिखीं। इधर डीसी रोड की ही रहने वालीं सीलम सिंह ने लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग की। उन्होंने कहा कि 2018 में विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग की थी, यह मेरा दूसरा मतदान है।
साढ़े 16 हजार से अधिक मतदाता
सरगुजा लोकसभा सीट के अपने अस्तित्व में आने के बाद से 16 बार चुनाव हो चुके हैं। इसमें भाजपा-कांग्रेस के अलावा एक तीसरे दल ने भी कब्जा जमाया है।
सरगुजा लोकसभा सीट पर 10 बार कांग्रेस, 5 बार भाजपा तथा एक बार भारतीय लोक दल ने कब्जा जमाया है। इस बार 16 लाख 53 हजार 823 महिला-पुरुष मतदाता सांसद का भाग तय कर रहे हैं। 23 मई को ईव्हीएम में कैद भाग्य खुलेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IZGcLu
कोई टिप्पणी नहीं: