Breaking News : नया शादीशुदा जोड़ा आया था शादी में शामिल होने, बीच शहर में ट्राला ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, पति घायल
अंबिकापुर. शादीशुदा नया जोड़ा विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गुरुवार को धरमजगढ़ से अंबिकापुर के भगवानपुर आए थे। गुरुवार की शाम 5 बजे दोनो बाइक से शहर गए हुए थे। गांधी चौक पर सोल्ड ट्राला ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए तथा महिला के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
रायगढ़ के धरमजयगढ निवासी 25 वर्षीय तृप्ती विश्वास अपने पति अरविंद विश्वास के साथ भगवानपुर में अपने रिश्तेदार के घर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। गुरुवार की शाम पति-पत्नी बाइक से शहर किसी काम के लिए निकले थे।
गांधी चौक पर रिंग रोड निर्माण के लिए ठेका कम्पनी द्वारा गड्ढा खोदकर क्रांकीटीकरण किया जा रहा है। इससे चौक पर जाम की स्थिति निर्मित होने के साथ वाहन भी बेतरतीब ढंग से चल रहे हैं।
गुरुवार की शाम 5 बजे नमनाकला की तरफ से आ रहे सोल्ड ट्राला ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों सड़क पर सिर के बल जा गिरे। गंभीर चोट लगने से पत्नी तृप्ती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया।
मातम में बदलीं खुशियां
इसकी जानकारी जैसे ही भगवानपुर में महिला के रिश्तेदार को लगी, विवाह की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने मामले मे ट्राला चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GP5gV4
कोई टिप्पणी नहीं: