AD

मोपेड सवार 3 दोस्तों को ट्रेलर ने रौंदा, शरीर के उड़ गए चीथड़े, खौफनाक नजारा देख लोगों का दहल गया दिल

अंबिकापुर. अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर ओवरलोड क्लींकर लोड ट्रेलर ने मोपेड सवार 3 युवकों को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भागने की तैयारी कर रहा था लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे धरदबोचा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

उसने हादसे के बाद उग्र लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इधर युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।


लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमगसी, हल्दीपारा निवासी धनेश्वर पैकरा पिता रघु राम पैकरा 27 वर्ष अपने साथी गांव के ही अनिल राम मझवार पिता विपन राम मझवार 18 वर्ष व अनिल पैकरा पिता दशरथ पैकरा 18 वर्ष के साथ मोपेड क्रमांक सीजी 11 एचडी 8995 में सवार होकर लखनपुर के साप्ताहिक बाजार के लिए घर से दोपहर को निकले थे।

तीनों अंबिकापुर-बिलाासपुर एनएच पर ग्राम नवापारा चौक के पास पहुंचे ही थे कि बिलासपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ओवरलोड 22 पहिया वाले क्लिंकर लोड ट्रेलर क्रमांक पीबी 11 बीआर-3082 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिरे और पहियों से कुचलकर उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इधर चालक वाहन लेकर भागने की तैयारी कर रहा था लेकिन मौके पर उपस्थित भीड़ ने उसे घेरकर पकड़ लिया। हादसे को लेकर लोग आक्रोशित हो उठे और चक्काजाम की तैयारी करने लगे।


सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही लखनपुर थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह, एएसआई बृजकिशोर पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर आवागमन को बहाल कराया। इसके बाद पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।


घर में पसरा मातम
सड़क हादसे में एक साथ तीन युवकों की मौत से उनके घरों में मातम पसर गया। अपने बेटों की लाश देखकर परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे।


अवैध वसूली का मामला आया सामने
आक्रोशित लोगों का कहना था कि इन दिनों ओवरलोड वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं। राजनीतिक पार्टियों द्वारा वाहन चालकों से एंट्री के नाम पर अवैध वसूली करने का भी मामला सामने आ रहा है। ऐसे में आए दिन अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में दूसरे प्रांत के वाहन बेधड़क चलाए जा रहे हैं। इस पर शासन-प्रशासन का कोई भी नियंत्रण नहीं रह गया है।

लखनपुर वासियों के द्वारा मांग की गई है कि आने वाले समय में ओवरलोड वाहनों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NtNes7
मोपेड सवार 3 दोस्तों को ट्रेलर ने रौंदा, शरीर के उड़ गए चीथड़े, खौफनाक नजारा देख लोगों का दहल गया दिल मोपेड सवार 3 दोस्तों को ट्रेलर ने रौंदा, शरीर के उड़ गए चीथड़े, खौफनाक नजारा देख लोगों का दहल गया दिल Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on फ़रवरी 26, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

China condemns Israel's recognition of Somaliland as independent state

Israel's move is a breakthrough in Somaliland's decades-long quest for international recognition. from BBC News https://ift.tt/dFT...

Blogger द्वारा संचालित.