सोमवार, 31 दिसंबर 2018

कार चालक ने मचाया आतंक, युवक और ठेले वाले को मारी टक्कर, एक गंभीर, रौंद डाली महिला की सब्जियां

अंबिकापुर. कार सवार एक युवक ने मंगलवार की रात पुलिस लाइन रोड में आतंक मचाया। पहले तो उसने महिला की सब्जियां रौंद डाली फिर अंडा ठेले वाले को टक्कर मार दी। इससे उसका ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक ने वहीं खड़े एक युवक को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद वह कार लेकर वहां से फरार हो गया।

युवक व ठेला संचालक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। ठेला व्यवसायी ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।


जानकारी के अनुसार शहर के बौरीपारा निवासी 40 वर्षीय समीर मंडल मंगलवार की रात पुलिस लाइन स्थित ठेला के पास खड़ा होकर अंडा खा रहा था।

इसी दौरान तेज रफ्तार कार चालक स्कूल रोड की ओर से आया और पुलिस लाइन के पास सड़क किनारे महिला सब्जी व्यवसायी की सब्जी के ऊपर चढ़ा दिया। इसके बाद कार चालक ने पास में ही अंडा ठेला में जाकर टक्कर मार दी। अंडा ठेला के पास खड़े समीर को को भी उसने टक्कर मारी, इससे समीर गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं ठेला व्यवसायी अनिल भी घायल हो गया। इसके बाद कार चालक प्रतापपुर चौक की ओर फरार हो गया। इधर दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समीर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।


ठेला संचालक ने की शिकायत
ठेला व्यवसायी अनिल जायसवाल ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। अनिल ने कार का नंबर सीजी 15 डीई-6500 बताया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Su0YVh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें